क्रिकेट की दुनिया के गॉड सचिन कहे जाने वाले तेंदुलकर ने खुद को एक्टर बताकर इनकम टैक्स में हासिल करी है छूट.


कैसे हुआ खुलासाये बात सचिन के सभी फैंस को बेहद हैरान करने वाली है. सचिन के फैंस के लिए ये बात थोड़ी ऑकवर्ड जरूर है पर है सच. इस बात का खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है. जिसमें सचिन ने खुद को एक्टर बताकर इनकम टैक्स में छूट हासिल की है. सचिन ने 2003 में क्रिकेट से 19 करोड़ औऱ कॉमर्शियल्स से 5.5 करोड़ की इनकम की थी.भारत रत्न वापस लेने की मांगसचिन ने कॉमर्शियल्स से हुई 5.5 करोड़ इनकम पर खुद को एक्टर बताते हुए छूट मांगी थी. सचिन का ये दावा 2008 इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के पास पहुंचा था. वहीं 2011 में फैसला सचिन के पक्ष में आया था. फॉर्मर इनकम टैक्स कमिश्नर विश्व बंधु ने ट्रिब्यूनल के फैसले को गलत बताया और सचिन से भारत रत्न वापस लेने की मांग भी की है. किस कैटेगरी में हैं सचिन
सचिन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट परनेश ने आरटीआई दायर की थी. एडवोकेट ने राष्ट्रपति भवन को भेजे एक लैटर में कई सवाल पूछे थे. वहीं आरटीआई में पूछा गया था कि सचिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में टैक्स-पे करते टाइम अपनी पहचान क्या बताते थे? सचिन खुद को एक्टर- क्रिकेटर किस कैटेगरी में शो करते थे? रेवेन्यू रिकॉर्ड के हिसाब से सचिन क्या हैं, एक्टर या क्रिकेटर? क्या कभी सचिन ने सेंट्रल या स्टेट गर्वमेंट से टैक्स में छूट की मांग करी है और अगर की है तो उन्हें कितनी छूट मिली है?Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma