27 अक्टूबर को सचिन खेलेगें अपना आखिरी रणजी मैच मैच की विशेष तैयारी में जुटा एचसीए.


अंतिम रणजी मैचलाहली का चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम जल्द ही ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने जा रहा है. क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर यहां अपना संभवत: अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. मुंबई व हरियाणा के बीच यहां 27 से 30 अक्टूबर तक यह मैच खेला जाएगा. विशेष तैयारियांमैच को यादगार बनाने के लिए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) विशेष तैयारियां कर रहा है. बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एवं एचसीए के अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा ने कहा, 'सचिन का लाहली क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेलना हरियाणा के लिए गौरव की बात है. इस मैच के लिए विशेष तैयारियां करवाई जा रही हैं.'मैच को लेकर खासा उत्साह
रणजी ट्रॉफी 2013-14 सत्र की शुरुआत इसी चार दिवसीय मैच के साथ होगी. हरियाणा के खिलाडिय़ों में भी इस मैच को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है, क्योंकि मेजबान टीम में आधे से ज्यादा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका सचिन के साथयह पहला और अंतिम रणजी मैच होगा. हालांकि हरियाणा के खिलाड़ी जोगेंद्र शर्मा, अमित मिश्रा, नितिन सैनी और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा कई मैचों में इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ खेल चुके हैं.

Posted By: Subhesh Sharma