मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के छोटे नवाब ने भी अभी छोटी उम्र से ही अपने बल्‍ले का कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने स्‍मैश खेल में 42 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली. सचिन ने इस खुशी में अर्जुन की तस्वीर फेसबुक पर कैप्शन के साथ अपलोड कर उसे बधाई दी है.

फेसबुक पर है तस्वीर
सचिन की शेयर की हुई तस्वीर में अर्जुन स्मैश खेलते दिख रहे हैं. तस्वीर में सचिन ने लिखा है,'स्मैश में 42 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेलते हुए अर्जुन'. मुंबई में स्मैश मास्टर टूर्नामेंट में खेलते हुए अर्जुन ने अपनी टीम की तरफ से खेलते हुए एक मैच में सिर्फ 42 गेंदों पर 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
गेमिंग सेंटर स्मैश के ब्रैंड एंबेसडर हैं सचिन
सचिन तेंदुलकर गेमिंग सेंटर स्मैश के ब्रैंड एंबेसडर हैं. स्मैश मास्टर ब्लास्टर टूर्नामेंट नाम के इस टूर्नामेंट में पूरे मुंबई से 102 स्कूलों ने हिस्सा लिया. खास बात यह है कि टूर्नमेंट में अवॉर्ड देने का जिम्मा सचिन का ही था.
कई तरह के वर्चुएल खेल खेले जाते हैं गेमिंग सेंटर स्मैश में
गौरतलब है कि गेमिंग सेंटर स्मैश में कई तरह के वर्चुएल गेम्स खेले जाते हैं. यहीं पर एक नए तरह का क्रिकेट नेट है, जो वर्चुअल और रियल गेमिंग का कॉम्बिनेशन है. इसमें नेट जितने स्पेस के सामने एक स्क्रीन लगी होती है. उसमें एक गेंदबाज दौड़ता हुआ आता दिखता है और बॉल फेंकता है. इसके बाद स्क्रीन के पास बने एक होल से मशीन से बॉल फेंकी जाती है, जिसका सामना बल्लेबाज को करना होता है. इसमें बैट्समैन को बॉल बोलिंग मशीन द्वारा फेंकी जाती है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma