खबर है कि शुक्रवार को पुलिस ने समस्‍तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कापन चौर स्थित बरगद के पेड़ से लटके प्रेमी युगल के शव बरामद किए। पुलिस को घटनास्थल से दो मोबाइल फोन भी मिले हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


ऐसी है जानकारी फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है। इस पूरी घटना को लेकर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मामला हत्या का प्रतीत होता है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही और आगे कुछ कहा जा सकेगा।  ग्रामीणों ने बताया


इसके आगे बताया गया है कि कापन चौर स्थित बरगद के पेड़ से एक युवक और एक युवती का शव पेड़ से लटकते देख शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को पेड़ से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर उन्होंने युवक की पहचान आलमपुर निवासी गंगा प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार के रूप में और लड़की भी इसी गांव की बताई गई है।

 परिजनों को चल गया था पता

इसके इतर इस बात की भी जानकारी दी गई है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। एक साल पहले ही दोनों के घरवालों को इस बात की जानकारी मिली थी। जानकारी होने के बाद दोनों के परिवार वालों ने दोनों के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी थी। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि लड़की समस्तीपुर से इंटर करने के बाद फिलहाल घर पर रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही थी। दीपक दरभंगा में पॉलीटेक्निक का छात्र था। परिजनों ने भेज दिया था पटना दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद परिजनों ने उसे पटना भेज दिया था। वहीं ग्रामीणों की मानें तो दोनों गुरुवार की रात दस बजे तक अपने घर पर ही मौजूद थे। रात साढ़े दस बजे लड़की की मां घर लौटी। यहां बताना जरूरी होगा कि लड़की की मां आशा बहू के रूप में कार्य करती है। घर से लड़की को गायब पाकर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। सुबह घर से आधा किलोमीटर दूर बरगद के पेड़ से उसकी लाश लटकती मिली। घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हत्या समेत सभी बिंदुओं पर गहराई  के साथ जांच कर रही है।inextlive from India News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma