सैमसंग इंडिया में जल्दी ही 4G LTE टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है.


प्राइस 37,800-44,800 रुपयेये टैबलेट जुलाई के सेकेंड में लांच किए जाएंगे. टैब का डिस्प्ले  8.4  और 10.5 इंच के वर्जन में अवेलेबल होगा. इनका प्राइस 37,800 और 44,800 रुपये होगा. पहली बार होगा इंडिया में LTE-FDD टेक्नॉलॉजी सपोर्ट करने वाले टैब आएंगे. ये टेक्नॉलॉजी वायरलेस ब्रॉडबैंड यूज करती है जिससे कस्टमर्स को हाई-स्पीड 4G इंटरनेट की फेसिलिटी मिलती है. नया टैब LTE-FDD, 1800 Mhz  स्पेक्ट्रम बैंड पर और TDD-LTE 2300 Mhz स्पेक्ट्रम बैंड को सपोर्ट करेगा. ये दोनों 4G सर्विसेस के लिए नए डिफ्रेंट स्टैंडर्ड्स हैं.ग्रो कर रहा है इंडियन टैबलेट मार्केट
सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट मोहम्मद असीम वारसी ने कह कि इंडिया में टैबलेट की सेल बहुत तेजी से बढ़ी है. हमारा ऑबजर्वेशन है कि इंडियन टैबलेट मार्केट ग्रो कर रहा है. हालांकि इंटरनेशनल डेटा कार्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट इससे बिल्कुल उलट है. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक 2014 के फर्स्ट क्वार्टर में टैबलेट शिपमेंट में 32.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वारसी के मुताबिक सैमसंग मार्केट में पर्चेजिंग और कंज्मशन को पैरामीटर मानती है.सैमसंग की राइवल कंपनीज भी हैं तैयारी में


लेनेवो, स्वाइप और लावा जैसी सैमसंग की राइवल कंपनियां भी जल्दी ही 4G-LTE-FDD टैबलेट लांच करने की स्ट्रैटेजी बना रही हैं. 4G, 3G से 10 गुना ज्यादा फास्ट डाउनलोड स्पीड देगा. इससे ईजी वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग हो सकेगी.

Posted By: Shweta Mishra