साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत के स्‍मार्टफोन मार्केट पर कब्‍जा जमाते हुए अन्‍य स्‍मार्टफोन कंपनियों को पीछे छोड़ दिया. सैमसंग के तुरंत बाद इंडियन कंपनी माइक्रोमैक्‍स दूसरे नंबर पर काबिज है.


नंबर एक पहुंची सैमसंग मोबाइलमोबाइल कंपनी सैमसंग ने भारत के स्मार्टफोन बाजार पर कब्जा करते हुए देश के एक तिहाई मार्केट पर कब्जा कर लिया है. इसके तुरंत बाद माइक्रोमैक्स ने अपनी जगह बनाई हुई है. गौरतलब है कि रिसर्च फर्म जीएफके ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में यह रिसर्च की है. इस रिसर्च के अनुसार भारत के स्मार्टफोन मार्केट में नोकिया का स्थान तीसरे नंबर पर आता है. आम फोन बाजार में सैमसंग नंबर वन
इसके अलावा एक अंग्रेजी अखबार ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सभी तरह के फोनों के भारतीय बाजार में सैमसंग का 25 प्रतिशत हिस्सा है. इसके बाद नंबर आता है नोकिया का जिसने 21 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा किया हुआ है. इसके बाद तीसरे नंबर पर माइक्रोमैक्स आता है जिसके पास मार्केट का 13.5 प्रतिशत हिस्सा है. गौरतलब है कि इंडिया में स्मार्टफोन की सेल दिनोंदिन बढ़ रही है. इसके साथ ही लोगों में 5 से 10 हजार रुपये के फोन खरीदने का क्रेज बढ़ रहा है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra