Samsung ने अपने लेटेस्ट फोन Samsung Galaxy S3 को आज Europe में लांच किया. ये फोन Indian market में जून के पहले वीक तक पहुंच जाएगा. इस फोन की कॉस्ट Rs 34000 से लेकर Rs 38000 के बीच में होगी.


उम्मीद की जा रही है कि थर्ड जेनेरेशन का ये फोन मार्केट में ऑलरेडी प्रेज़ेंट मॉडल्स से बेहतर होगा क्योंकि इसमें एडवांस्ड फीचर्स हैं. 4.8 इंच की स्क्रीन वाला सैमसंग गैलेक्सी एस 3 लेटेस्ट एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.0 पर काम करता है और इसमें नियर फील्ड कंयुनिकेशन (NFC) टेकनोलॉजी है. ये दो कलर्स मार्बल व्हाइट और पेब्बल ब्लू में अवेलेबल है. इस फोन की डिज़ाइन नेचर से इंस्पायर्ड हैं. जानिए इस फोन के खास फीचर्सSmart stayइस फोन में 'Smart stay' नाम का एक खास फीचर है जो यूज़र के आई मूवमेंट को ट्रैक करके स्क्रीन की लाइट को एडजस्ट करता है और जब तक यूज़र मोबाइल यूज़ कर रहा होता है तब तक मोबाइल की स्क्रीन की लाइट टर्न ऑफ नहीं होने देता है और कांटिन्युअस ब्राइट डिस्प्ले मेंटेन रखता है. Pop up play


इस फोन पर pop up play के फीचर की हेल्प से यूज़र ईमेल या मेसेज भेजने के साथ साथ HD वीडियो भी अपने फोन पर देख सकता है.Camera with 'Burst shot function'इस फोन में ज़ीरो लैग शटर फीचर के साथ 8MP कैमरा है जिसकी हेल्प से आप चलते फिरते या चलती हुई चीज़ो की पिक्चर खींच सकते हैं. इसके burst shot function से

 एक साथ 20 कांटिन्युअस शॉट्स ले सकते हैं. इसके फ्रंट फेसिंग 1.9 MP कैमरे से HD रिकार्डिंग भी की जा सकती है.   Game hub & Video hubअगर आप गेम्स खेलने के शौकीन हैं तो आप कई तरह के सोशल गेम्स को एकेसेस कर सकते हैं. इस फोन पर यूज़र हाई क्वालिटी टीवी और मूवी भी एक्सेस कर सकता है.

Posted By: Surabhi Yadav