सैमसंग ने एक नया स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एस 5 लांच किया है. कंपनी ने इस फोन को मैक्‍सिमम ऑफर प्राइस 51500 रुपये में उतारा था. हालांकि लांचिंग के कुछ दिनों में फोन की कीमत में खासी कमी आई है. इस फोन में 2.5 क्‍वाडकोर प्रोसेसर 2 जीबी रैम एडरनो 330 जीपीयू और 2800mAh की बैटरी है. आइए जानें इस फोन का लैटेस्‍ट लो प्राइस...


गोल्ड वेलिएंट में अवेलेबलकंपनी ने इस फोन के गोल्ड वेरिएंट को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर अवेलेबल कराया है. इस फोन का प्राइस 51500 रुपये रखा गया है.ऑनलाइन हुआ सस्ता इस फोन का प्राइस ऑनलाइन रिटेलिंग साइट्स पर अचानक से गिर गया है. इस फोन के प्राइस में एक वेरिएशन देखा जा सकता है. यह फोन सभी टॉप ऑनलाइन रिटेलिंग साइट्स पर अवेलेबल है. फोन की पिक्चर्स स्लाइड पर देखने के लिए क्लिक करें.फ्लिपकार्ट पर हुआ सस्ताफ्लिपकार्ट पर यह फोन 10 अप्रेल को 53499 रुपये में अवेलेबल हुआ था. इसके एक दिन बाद फोन का प्राइस गिरकर 50990 पर आ गया. यह प्राइस 13 अप्रेल तक चला. इसके बाद फोन की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट 19 अप्रेल को नोट की गई. वर्तमान में इस फोन की प्राइस 46340 हो गई है. कई साइट्स में अवेलेबल
वर्तमान में इस फोन को सबसे सस्ते प्राइस पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. हालांकि यह फोन स्नेपडील पर 46340 रुपये, अमेजन पर 49990 रुपये और होमशॉप 18 पर 49949 रुपये में अवेलेबल है.Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Satyendra Kumar Singh