कुछ ही दिन पहले सुनने में आया था कि संजय दत्‍त को बार-बार जेल से छुट्टी मिलने पर अब जल्‍द ही सख्‍ती होने वाली है. इतना ही नहीं उनके इतनी जल्‍दी-जल्‍दी छुट्टी मिलने पर अब जांच भी बैठेगी. अब इस मामले पर जांच का तो पता नहीं लेकिन बॉलीवुड के इस मुन्‍ना भाई ने पिछली छुट्टी के पूरा होने से पहले ही छुट्टियों को और आगे बढ़ाने के लिये आवेदन कर दिया है.

मुंबई पुलिस की हरी झंडी के बाद ही मिलेगी छुट्टी
खबर है कि 14 दिन की छुट्टी लेकर पुणे की यरवदा जेल से बाहर आए संजय दत्त ने अब अपनी छुट्टी को बढ़ाने के लिये आवेदन कर दिया है. गौरतलब है कि उन्होंने 24 दिसंबर को जेल से छुट्टी ली थी. अब संजय दत्त के और आगे भी छुट्टी मांगे जाने पर जेल प्रशासन ने कहा है कि मुंबई पुलिस की हरी झंडी के बाद ही संजय दत्त की छुट्टियां और आगे बढ़ाई जा सकेंगी.
फर्लो के आधार पर मिलती है छुट्टी
फर्लो नियम के आधार पर संजय दत्त को जेल से छुट्टी मिली है. दरअसल फर्लो के आधार पर जेल प्रशासन छुट्टी देता है. गौरतलब है कि फर्लो वह छुट्टी होती है जो जेल अधिकारी की ओर से दी जाती है. बताया जाता है कि ये छुट्टी जेल में कैदी के चाल-चलन के मद्देनजर मिलती है. वहीं इससे पहले संजय दत्त को जेल से बार-बार छुट्टियां मिलने पर महाराष्ट्र सरकार आपत्ति उठा चुकी है. इसको संज्ञान में लेते हुए हाल ही में राज्य सरकार ने इसकी जांच के आदेश भी दिए थे.
एक नजर सजा के कारणों और अवधि पर
उल्लेखनीय है कि मुंबई बम धमाकों के सिलसिले में संजय दत्त को पांच साल की सजा हुई है. सजा की इस अवधि में से डेढ़ साल की सजा काटनी बाकी होती है. इसी बाकी बची सजा के दौरान संजय दत्त पर बार-बार छुट्टियों पर चले जाते हैं. यहां बताते चलें कि संजय दत्त को गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के आरोप में सजा हुई है. इससे पहले भी संजय दत्त जेल से छुट्टियां ले चुके हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी मान्यता की बीमारी के नाम पर करीब महीने भर की छुट्टी ली थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि 14 दिन के लिए जेल से बाहर आए 55 वर्षीय अभिनेता संजय दत्त ने जेल में अपना 18 किलो वजन भी कम कर लिया था.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma