देशभर की अदालतों में लाखों की संख्या में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए 6 दिसंबर को दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसके जरिये ज्यादा से ज्यादा मामलों को निपटाने का प्रयास किया जाएगा.

तीन विशेष पीठ बैठेंगी
आपको बताते चलें कि इस लोक अदालत का आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) की ओर से किया जाता है. शनिवार को इसका उद्घाटन शीर्ष अदालत के जज और सुप्रीम कोर्ट न्यायिक सेवा समिति के अध्यक्ष जस्टिस एआर दवे करेंगे. शीर्ष अदालत में लोक अदालत की तीन विशेष पीठ बैठेगी जो वैवाहिक विवाद और वाहन दुर्घटना दावों समेत 53 मामलों का निस्तारण करेगी. अदालती कार्यवाही को देश भर में वीडियो कांफ्रेंसिंग और वेब कास्टिंग के जरिये देखा जा सकेगा.
कई लाख मुकदमों को होगा फैसला
नालसा ने बयान जारी कर कहा, ‘देश भर में लाखों मामलों को चिह्न्ति कर राष्ट्रीय लोक अदालत के पास भेजा गया है. इनमें कुछ लाख मुकदमों के निस्तारण की संभावना है. यहां अंतिम तौर पर निपटाए गए मामलों में फिर से अपील नहीं की जा सकेगी. लिहाजा, देश की न्यायिक प्रणाली पर इसका महत्वपूर्ण असर पड़ेगा.’ राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते से निपटाने लायक मुकदमे और चेक बाउंस व बैंक वसूली से जुड़े मामलों पर भी सुनवाई होगी. कई राज्यों में राजस्व, जमीन अधिग्रहण, उपभोक्ता संरक्षण और नौकरी व श्रम से जुड़े विवादों को भी आपसी सहमति से सुलझाने के लिए शामिल किया जाएगा.
पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे थे 71 लाख से ज्यादा मामले
राष्ट्रीय विधि सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) के अनुसार, 23 नवंबर, 2013 को पूरे देश में लोक अदालतें लगाकर 71.5 लाख मामलों का निस्तारण किया गया था. इनमें से 20.81 लाख मामले बैंक लोन, बिजली, पानी और टेलीफोन आदि के बिल के पुराने विवाद से जुड़े थे. ऐसे ही 5.22 लाख मामले यातायात चालान से संबंधित थे. देश भर में 45.47 लाख लंबित मामलों का मैत्रीपूर्ण तरीके से अंतिम निपटारा किया गया था.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari