छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार को मतदान है.


72 सीटों पर कुल 843 प्रत्याशी अपना भाग्य आज़मा रहे हैं जिसमें सबसे अधिक प्रत्याशी रायपुर दक्षिण में 38 और सबसे कम पांच उम्मीदवार सराईपाली से मैदान में हैं.छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक राज्य के 19 जिलों की 72 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.दूसरे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें से सामान्य वर्ग की 46, अनुसूचित जनजाति वर्ग की 17 और अनुसूचित जाति वर्ग की 9 सीटें हैं.प्रमुख उम्मीदवारइस चरण में राज्य के नौ मंत्रियों समेत विधानसभा अध्यक्ष धरम कौशिक, विपक्ष के नेता रवींद्र चौबे, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी डॉक्टर रेणु जोगी, उनके पुत्र अमित जोगी की किस्मत दाँव पर लगी है.


यदि पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखा जाए तो इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें भाजपा और कांग्रेस दोनों में काँटे की टक्कर हुई थी और दोनों ही पार्टियों को 35-35 सीटों पर सफलता मिली थी, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने दो सीटों पर परचम लहराया था.

इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हालांकि भाजपा एवं कांग्रेस दोनों को ही कई सीटों पर बाग़ियों की चुनौती से जूझना पड़ रहा है.दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का काम रविवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया था. इससे पहले 11 नवंबर को पहले चरण के मतदान में 18 सीटों पर वोट डाले गए थे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh