कारोबार के दूसरे दिन शेयर बाजार में सात हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 324 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी भी 109 गिरकर बंद हुआ.


कमजोर ग्लोबल क्यू के बीच बाजार में मंदीमंगलवार को अमेरिका के फेडरल रिजर्व की पॉलिसी रिव्यू के लिए मीटिंग होनी थी. इससे पहले कमजोर ग्लोबल क्यू का असर बांबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी देखने को मिला. सेंसेक्स व निफ्टी में यह सात सप्ताह की सबसे बड़ी गिरावट है. फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले इंटरेस्ट रेट बढ़ाने से इंवेस्टर्स मार्केट से पैसा निकाल लेंगे. जिसका असर पूरी दुनिया के बाजारों पर पड़ सकता है. सेंसेक्स के सभी इंडिसेज लाल हुए
बीएसई के सभी इंडिसेज लाल रंग में बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट टाटा पावर, टाटा स्टील और एक्सिस बैंकके शेयरों में देखी गई. वहीं ओएनजीसी, एल ऐंड टी, एनटीपीसी और टाटा मोटर्सके स्टॉक में भी प्रॉफिट टेकिंग दर्ज की गई. एनएसई के ज्यादातर इंडिसेज में भी गिरावट रही. हालांकि, डॉ.रेड्डीज, सनफार्मा और आईटीसी जैसे चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में हल्की बढ़त रही. वहीं पंजाब नेशनल बैंक, बीपीसीएल, ल्यूपिन और अल्ट्रा टेक सीमेंट कंपनीज के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra