कभी मैच जिताऊ बल्‍लेबाजों में शुमार होने वाले खिलाड़ी युवराज सिंह के इंटरनेशनल करियर पर आखिरकार ब्रेक लगता नजर आ रहा है. टीम सलेक्‍टर्स ने युवराज सिंह को वर्ल्‍डकप 2015 की टीम में शामिल नहीं किया है. आइए जानें उन छह कारणों को जिनकी वजह से युवराज सिंह को असफलता हा‍थ लगी.

कारण नंबर वन - इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी
वर्ल्डकप 2015 के लिए टीम का चयन करते समय टीम सलेक्टर्स के जहन में सबसे जरूरी बात यह थी कि इन-फॉर्म खिलाड़ियों को टीम में लिया जाए. इस कारण से युवराज सिंह को लेना संभव नहीं था. गौरतलब है कि युवराज सिंह ने पिछले 20 मैचों में सिर्फ एक सेंचुरी और दो हाफ-सेंचुरी लगाई है. इसके साथ ही वह दिसंबर 2013 से इंटरनेशनल टीम से बाहर हैं.

कारण नंबर दो - कम होती गेंदबाजी की धार

टीम सलेक्टर्स ने युवराज सिंह की गेंदबाजी की धार पर भी ध्यान दिया. दरअसल पिछले काफी समय से युवराज की बॉलिंग में पहले जैसी शार्पनेस नहीं दिखाई दे रही है. उल्लेखनीय है टीम चयन मीटिंग में धोनी ने कहा युवराज सिंह एक स्पिन ऑलराउंडर हैं जबकि टीम को एक पेसर ऑलराउंडर की जरूरत है. इसलिए युवराज की जगह स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में जगह मिली.
कारण नंबर तीन - कैंसर ने तोड़ दी युवराज की कमर
टीम सलेक्टर्स ने युवराज को टीम में शामिल किए जाने पर अंतिम फैसला लेने से पहले उनकी सेहत पर भी खासा ध्यान दिया. दरअसल कैंसर से जूझने के बाद युवराज के शरीर में पहले जैसी तेजी नहीं रह गई है. हालांकि युवराज ने कड़ी मेहनत करके अपनी सेहत में जबरदस्त सुधार किया है. लेकिन अब पहले जैसी फुर्ती नहीं रह गई है.

कारण नंबर चार - उछाल वाली बॉल्स पर फेल युवराज

टीम सलेक्टर्स ने उछाल वाली बॉल्स को युवराज की बड़ी कमी माना. दरअसल कैंसर के बाद उनकी तकनीक और रिफ्लेक्स में कमी देखने को मिल सकती है. इस वजह से वह उछाल वाली बॉल्स के सामने असहज नजर आते हैं.

कारण नंबर पांच - ग्रेडिंग सिस्टम से बाहर युवराज

इन कारणों के साथ ही युवराज पहले ही ग्रेडिंग सिस्टम के चलते टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. दरअसल बीसीसीआई नहीं मानता है कि युवराज टीम इंडिया के लिए एक ठीक खिलाड़ी हैं. इस वजह ने भी युवराज की टीम में एंट्री पर ब्रेक लगा दिया.
कारण नंबर छह - धोनी ने अड़ाई टांग
टीम सलेक्टर्स और इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के बीच युवराज के मुद्दे पर काफी देर तक बहस चलती रही. लेकिन धोनी ने युवराज को आस्ट्रेलिया जाने वाली टीम के लिए उपयुक्त नहीं माना. इसके बाद टीम सलेक्टर्स को भी कप्तान धोनी के आगे झुकना पड़ा और युवराज के लिए टीम के दरवाजे बंद किए गए.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra