सोशल मीडिया एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जहां सही और गलत में फर्क कर पाना काफी मुश्‍किल है। खासतौर पर फेसबुक पर आपके फ्रेंड द्वारा दी गई जानकारी सच है या झूठ यह कोई नहीं जान सकता। इस वर्चुअल वर्ल्‍ड की दुनिया में आप को अपनी प्रोफाइल भी सुरक्षित रखनी होगी। तो आइए हम आपको वो बातें बताते हैं जो फेसबुक पर कभी शेयर नहीं करनी चाहिए ताकि आपकी निजी जिदंगी रहे सुरक्षित....


1. फोन नंबर :फेसबुक पर कभी भी अपना मोबाइल नंबर शेयर न करें। फेसबुक समय-समय पर यूजर्स से प्रोफाइल सुरक्षित रखने के लिए फोन नंबर मांगता है लेकिन आपको इससे दूर रहना चाहिए। कुछ लोग मोबाइल नंबर एड करके सेटिंग में (एबाउट मी) कर देते हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता, क्योंकि हैकर्स इसे भी क्रैक कर लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपना नंबर एड न करें ताकि आपका एकाउंट सुरक्षित रहेगा।2. बर्थडे और एड्रेस सही न लिखें :फेसबुक पर बर्थ डेट और एड्रेस भी सही न लिखें। स्कैमर्स आपकी बर्थ डेट पता करके बैंक एकाउंट जैसी कई महत्वपूर्ण डिटेल चोरी कर सकते हैं। इसके अलावा पता भी सही-सही न भरें। याद रखें फेसबुक एक तरह की वर्चुअल दुनिया है यहां हर किसी के सच्चे होने का कोई दावा नहीं करता। ऐसे में सावधानी बरतने से आप सुरक्ष्रित रह सकेंगे।


5. लोकेशन टैग करना बंद करें :

अक्सर लोग कहीं घूमने जाते हैं, तो उसकी जानकारी फेसबुक पर देते हैं। यह काफी खतरनाक हो सकता है। खासतौर पर जो लोग आप पर नजर बनाए रखे हैं, उनके पास यह जानकारी पहुंचते ही वो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए कहीं भी जाएं उसकी लोकेशन फेसबुक पर शेयर न करें।6. पर्सनल फोटो भी शेयर न करें :फेसबुक पर कभी भी पर्सनल फोटो शेयर न करें। जितना संभव हो सके खुद की तस्वीरें अपलोड करने से बचें। अक्सर देखने को मिलता है कि कोई व्यक्ित अपनी फोटो पोस्ट करता है और फ्रेंड को टैग कर देता है। जिसके बाद आपकी फोटो फ्रेंड और उनके फ्रेंड्स को भी दिखाई पड़ती है। जिसका मिसयूज किया जा सकता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari