लोकसभा चुनाव 2014 में मिली हार पर रिएक्‍ट करते हुए कांग्रेस की प्रेसीडेंट सोनिया गांधी ने पार्टी के बुरे प्रदर्शन को लेकर नैतिक जिम्‍मेदारी ली है. इसके साथ ही उन्‍होंने बीजेपी को बधाई भी दी.


एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेगी. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. राहुल ने भी माना कि कांग्रेस की हार के लिए वो खुद भी जिम्मेदार हैं. इसके अलावा सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का परफार्मेंस बेहद खराब रहा है. उसके वोट प्रतशित में बेतहाशा गिरावट आई है. इसी वजह से पार्टी सौ सीटों के आंकड़े तक पहुंचती नहीं दिख रही है. कांग्रेस कई राज्यों में दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी की स्थिति कितनी ज्यादा खराब हो चुकी है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh