स्पाइस जेट एअरलाइन ने मॉनसून का बंपर ऑफर पेश किया है. कंपनी के इस डिस्काउंट स्कीम के जरिये आप सिर्फ 1999 रुपये में साउथ के कई जगहों के ट्रेवल का लुत्फ उठा सकते हैं.


हरी अप!ऑफर सिर्फ तीन दिनों तक वैलिडयह डिस्काउंट  ऑफर मंगलवार से शुरु हो चुका है. इसके लिए आपको तीन दिनों के भीतर यानी गुरुवार तक टिकट बुक कर लेनी होगी. स्पाइस जेट के रिलीज के मुताबिक डिस्काउंट ऑफर साउथ इंडिया के आठ शहरों से जुड़ी स्पाइसजेट की फ्लाइट्स के लिए है. इन शहरों में बेंगलुरु, चेन्नै, कोयंबूटर, हैदराबाद, कोच्चि, कोड़िकोड, मैसूर और विशाखापत्तनम शामिल हैं. यह ऑफर 11 जुलाई से 30 सितंबर के दौरान की यात्रा के लिए है.डोमेस्टिक फ्लाइट्स में प्राइस वार साउथ इंडिया के नौ शहरों के लिए किराए में यह डिस्काउंट ऑफर एयरएशिया इंडिया की पहली फ्लाइट की लॉन्च से दो दिनों पहले आया है. बेंगलुरु से गोवा के बीच एयरएशिया इंडिया की पहली फ्लाइट गुरुवार को लॉन्च की जाएगी. एयरएशिया इंडिया मलयेशियाई एयरलाइंस एयरएशिया की इंडियन सब्सिडियरी है और इसके डोमेस्टिक बजट एयरलाइंस को कड़ी टक्कर देने के आसार हैं.


जनवरी से ही प्रोमोशन और डिस्काउंट ऑफर चला रही है स्पाइसजेट

स्पाइसजेट के चीफ कमर्शियल ऑफिसर ने कहा कि हमें इस बात का ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि साउथ इंडिया में मॉनसून के आने के साथ ही फ्लाइट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट की भी शुरुआत हुई है. मुसाफिरों के लिए बिना ज्यादा खर्च किए ट्रैवल करने का यह सबसे अच्छा समय है. यह एयरलाइंस जनवरी से प्रमोशन और डिस्काउंट ऑफर चला रही है. उस वक्त कंपनी ने पीक पीरियड के खत्म होने के तुरंत बाद टिकटों की कीमत में 50 फीसदी तक की गिरावट की थी.मॉनसून आने के बाद साउथ इंडिया है हॉट टूरिस्ट डेस्टिनेशन साउथ इंडिया में मॉनसून पहले ही आ चुका है. केरल और तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. इसलिए दूसरे लोगों के साथ टूरिस्ट्स भी सदर्न स्टेट्स का रुख कर रहे हैं. ऐसे में स्पाइस जेट को अच्छा प्रॉफिट होने की उम्मीद है.

Posted By: Shweta Mishra