हाल ही में अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें बेटी सुहाना के एक्ट्रेस बनने पर खुशी होगी. वहीं उन्होंने न्यूकमर्स को लुक्स और स्टाइल की जगह एक्टिंग पर ध्यान देने के लिए कहा.

लगता है बेटी सुहाना के बॉलिवुड एक्ट्रेस बनने के ख्वाब ने शाहरुख खान को कुछ ज्यादा ही अलर्ट कर दिया है तभी तो वे न्यू कमर्स को लुक, ड्रेसिंग और स्टाइल से ज्यादा एक्टिंग पर ध्यान देने की एडवाइज दे रहे हैं. वैसे किंग खान का कहना है कि अगर उनकी लाडली बेटी एक्टिंग को बतौर करियर आप्ट करती है तो उन्हें खुशी ही होगी. शाहरुख के दोनों बेटों आर्यन और अबराम की झलक तो उनकी फिल्मों दिखाई दी है लेकिन उनकी बेटी सुहाना कभी भी बिग स्क्रीन पर नजर नहीं आयी ऐसे में उसकी स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर सभी में क्यूरिसिटी बनी हुई है.

इस बीच जब उनकी हालिया रिलीज 'हैप्पी न्यू ईयर' को 300 करोड़ का कलेक्शन करने के बावजूद क्रिटिकल एक्लेम नहीं मिला और कोस्टार अभिषेक बच्चन की मदर जया बच्चन ने भी फिल्म को नॉनसेंसिकल कह दिया है, तब से लगता है कि शाहरुख का एक्टिंग को लेकर कंसर्न कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है इसी वजह से उन्होंने एस्पा्यरिंग एक्टर्स को इस बारे में ध्यान  रखने के लिए कहा है. हाल ही में एक मौके पर मीडिया से इंट्रैक्ट करते हुए शाहरुख ने कहा नए और स्टर्लिंग एक्टर्स को अपने लुक को लेकर कंसर्न फील करने की जगह एक्टिंग को इंर्पोटेंस देनी चाहिए. शाहरुख ने ये भी कहा कि एक्टर बनने की विश रखने वाले यंगस्टर्स को टफ वर्क करना होगा और अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि पब्लिक रिलेशन और पोर्टफोलियो सभी जरूरी हैं लेकिन एक्टिंग सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी एक्टरर बने पर उसे इसके लिए एक्टिंग को समझना और सीखना होगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth