लालू की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई जिसके बाद उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई.


एक साल की सजा पूरीचारा घोटाला मामले में पांच साल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और उन्हें जमानत दे दी गई. उनकी जमानत याचिका हाईकोर्ट ने पूर्व में खारिज कर दी थी. इसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट की शरण में गए थे. गौरतलब है कि कोर्ट में 29 नवंबर को इनके वकील राम जेठमलानी ने बताया था कि चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में कुल 44 लोगों को दोषी ठहराया गया था.37 लोगों को जमानत
इसमें से 37 लोगों को जमानत मिल चुकी है. लालू अब तक कुल मिलाकर एक साल जेल में रह चुके हैं, ऐसे में इन्हें जमानत दे दी जाए. इसके बाद कोर्ट ने सीबीआइ को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा था. उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो को विगत तीन अक्टूबर को रांची सीबीआइ कोर्ट ने सजा सुनाई थी. उस समय से वे झारखंड के होटवार जेल में हैं।

Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma