शायद इसे कहते हैं डर जी हां पिछले कुछ दिनों से पाकिस्‍तान सेना ने जिस तरह से वजीरिस्‍तान और आसपास के इलाकों में छिपे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है. उसकी वजह से सभी तालिबानी फाइटर्स में एक खौफ की स्थिति पैदा हो गई.


तालिबानी पहचान छुपाने को मजबूर अधिकारियों के अनुसार ये आतंकी मॉडर्न हेयरस्टाइल अपनाने लगे हैं ताकि पाक सेना के सामने उनकी पहचान न जाहिर हो सके. यहां तक की वे अपनी दाढ़ी भी साफ करवा ले रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादी पहले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नेता हकीमुल्लाह महसूद की तरह ही हेयरस्टाइल रखते थे. महसूद के मारे जाने के बाद इप फाइटर्स में डर पैदा हो गया है. पिछले वर्ष नवंबर में अमेरिका की ओर से हुए ड्रोन हमले में महसूद मारा गया था. लुक बदलने के लिए कास्मेटिक्स प्रोडक्ट
स्थानीय हज्जामों के अनुसार अब कट्टरपंथी लड़ाके अपनी दाढ़ी साफ करवाकर अपने आप को आम लोगों में छिपाना चाहते हैं. तालिबान लड़ाकों की ओर से इस इलाके के हज्जामों को 300 रुपये प्रतिमाह अदा किये जाते हैं ताकि वह उन्हें नया हेयरकट और लुक दे सकें. यही नहीं इस्लाम के इन आतंकियों में विदेशी ब्रांड्स के कास्मेटिक्स के लिए भी काफी दिलचस्पी दिख्ा रही है. खासतौर पर वे फ्रेंच और टर्किश परफ्यूम के साथ-साथ ब्रिटिश डिटरजेंट, अमेरिकी साबुन, शैम्पू जैसे प्रोडक्टस भी काफी इस्तेमाल किये जा रहे हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh