टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के जॉइंटवेंचर ने सोमवार को नया ब्रांड विस्‍तार एयरलाइंस को लांच किया. यह एयरलाइंस अक्‍टूबर 2014 से शुरू हो सकती है. इसके साथ ही इस एयरलाइंस का पहला एयरक्राफ्ट सितंबर में आने की उम्‍मीद है.


अक्टूबर से शुरू होगी एयरलाइंसविस्तार एयरलाइंस के सीईओ फी तीक येओह ने कहा कि उनकी टीम एयर ऑपरेटर परमिट हासिल करने के आखिरी दौर में हैं. उन्होंने कहा कि डीजीसीए की संतुष्टी के लिए हमें अभी कई सारे अप्रूवल्स लेने हैं. इसके बाद एयरलाइंस के ऑपरेशन टाइम के पूछे जाने पर एयरलाइंस सीईओ ने कहा कि हमारी एयरलांइस को सितंबर तक पहला एयरक्राफ्ट मिलना चाहिए. इसके साथ ही 2014 के अंत तक हमारी एयरलाइंस में पांच एयरक्राफ्ट होने चाहिए. लीज पर लेगी ए-320 एयरबसविस्तार एयरलाइंस शुरूआत में ए-320 एयरबस के 20 एयरक्राफ्ट लीज पर लेगी. इनमे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस ए-320 निओ सीरीज के सात एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं गौरतलब है कि इस एयरलाइंस ने पांच सालों में 20 एयरक्राफ्ट की फ्लीट बनाने का टारगेट रखा है. सारे रूट कवर करेगी एयरलाइंस
ब्रांड लांचिंग के मौके पर एयरलाइंस के रूट के बारे में सीईओ ने कहा कि हमारी एयरलाइंस सभी डिमांडिग रूट्स पर सर्विस अवेलेबल कराएगी. हालांकि उन्होंने किसी भी तरह की डिटेल शेयर करने से इंकार कर दिया. 51:49 परसेंट का जॉइंट वेंचर


टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस के इस वेंचर में सिंगापुर एयरलाइंस ने 49 मिलियन डॉलर लगाए हैं. इसके अलावा 51 अमेरिकन डॉलर टाटा संस ने लगाए हैं. इस जॉइंट वेंचर के चेयरमेन प्रसाद मेनन ने कहा कि टाटा के एक्सीलैंट सर्विस स्टेंडर्ड और हॉस्पीटैलिटी स्टेंडर्ड की वजह से यह एयरलाइंस लोगों की नेचुरल चॉइस बन जाएगी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra