30 जून के बाद कुछ स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप आपका हैंडसेट भी तो नहीं शामिल।

30 जून के बाद एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज और कई दूसरे फोन यूजर्स व्हाट्सएप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे।  ऐसा इसलिए होगा क्योंकि कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम वाले हैंडसेट्स पर कंपनी की ओर से इसका एक्सेस बंद कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ब्लैकबेरी (ब्लैकबेरी 10), नोकिया एस40, नोकिया एस60, एंड्रॉयड 2.1, एंड्रॉयड 2.2, विंडोज 7.1, आईफोन 3जीएस / आईओएस 6 फोन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स पर 30 जून के बाद व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा।

क्या है मामला?
व्हाट्सएप ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर उसके एप का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस बारे में कंपनी ने काफी पहले ही ऐलान कर दिया था। हालांकि, तब कुछ यूजर्स ने इसका विरोध भी दर्ज कराया था। इसके बाद कंपनी ने इसे कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया था। लेकिन अब फिर से इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।

फिंगरप्रिंट सेंसर वाला दमदार स्मार्टफोन उतारेगा अमेजन, कीमत होगी सिर्फ 6000 रुपये!

क्यों हुआ ऐसा?
दुनिया भर में बात-चीत और चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर व्हाट्सएप पहले से ज्यादा हैवी और हाईटेक फीचर्स वाला कंप्लीट चैटिंग-कनेक्टिंग ऐप बन चुका है। इसके बीटा वर्जन में फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश, फोटो एडिटिंग टूल, वीडियो कॉलिंग समेत कई ऐसे फीचर्स आ चुके हैं जो यूजर्स के काफी काम आ रहे हैं। हालांकि, ये वर्जन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और कम कॉन्फिग्रेशन वाले स्मार्टफोन पर अपडेट नहीं होगा।

हर समय व्हाट्सएप्प पर मत चिपके रहिए, वर्ना हो जाएगी इन मैडम जैसी हालत

क्या करें यूजर्स?
व्हाट्सएप की ओर से कहा गया है कि उसके एप को लगातार यूज करने के लिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स को ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन्स से अपग्रेड कर लें। हालांकि उपरोक्त ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स वाले यूजर्स पर व्हाट्सएप काम करता रहेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra