पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें दोनों देशों के बीच विवादित मुद्दों को मिल कर हल करने की ख़्वाहिश का इज़हार किया गया है.


पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय से बुधवार सुबह पत्रकारों को भेजे गए इस ख़त की प्रति के मुताबिक़ नवाज़ शरीफ़ ने नरेंद्र मोदी से कहा है, "दोनों देशों में ग़रीबी में ज़िंदगी में गुज़ारने वाले करोड़ों लोग हम दोनों की तरफ़ उम्मीद से देख रहे हैं."पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के अनुसार, "इन (ग़रीब) लोगों का भविष्य हमारी साझा सामाजिक भाग्य से जुड़ा है और मुझे विश्वास है कि साझा कोशिशों से दोनों देशों में ख़ुशहाली और बेहतरी आ सकती है."नवाज़ शरीफ़ ने पिछले महीने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने पर उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि वो इस दौरे से बहुत संतुष्ट होकर लौटे.उन्होंने लिखा, "इस मौक़े पर आपके साथ आपसी और क्षेत्रीय हित के मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श से मैं बहुत संतुष्ट होकर लौटा."मेज़बानी से ख़ुश शरीफ़
"दोनों देशों में ग़रीबी में ज़िंदगी में गुज़ारने वाले करोड़ों लोग हम दोनों की तरफ़ उम्मीद से देख रहे हैं."-नवाज़ शरीफ़, पाकिस्तानी प्रधानमंत्रीनवाज़ शरीफ़ ने इस दौरे में नरेंद्र मोदी की तरफ़ से दक्षिण एशियाई रिवाज के मुताबिक़ मेज़बानी करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.


इस तरह ख़त से मीडिया में चलने वाले ये रिपोर्टें ग़लत साबित होती है कि नवाज़़ शरीफ़ अपने हालिया दौरे से बहुत ख़ुश नहीं थे. ये रिपोर्ट नवाज़ शरीफ़ की पार्टी पीएमएल (एन) के कुछ नेताओं के हवाले चल रही थीं.इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए एक साड़ी भेजी थी जबकि मोदी ने शरीफ़ की मां के लिए एक शॉल भिजवाया था.मोदी ने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "नवाज़ शरीफ़ जी ने मेरी मां के लिए एक बहुत अच्छी सफ़ेद साड़ी भेजी है. मैं उनका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं."

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari