सलमान खान का कहना है कि कोई कितना भी दावा करे पर सच यही है कौन सी फिल्म हिट होगी इसकी गारंटी देने वाला कोई फार्मूला नहीं बना है.


सलमान खान की लेटेस्ट मूवी 'किक' लगातार सेवेंथ फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी है. लेकिन फिर भी उनका मानना है कि फिल्मों की सक्सेज का कोई फार्मूला नहीं है, इसलिए अच्छा यही है कि फिल्ममेकर कांटेंट पर कंसंट्रेट करें तो अच्छा रहेगा. सलमान खान ने कहा कि जब लोग फिगर्स के बारे में बात करते हैं तो वे बहुत जनरेस होते हैं और प्रिडिक्ट करते हैं कि यह फिल्म 300 करोड़ या 400 करोड़ कभी कभी तो यहां तक की 500 करोड़ रूपये कर बिजनेस कर लेगी लेकिन उल्टा हो जाता है फिल्म सबसे बड़ा डिजास्टर प्रूव होती है.


सलमान खान ने कहा है कि जब तक फिल्म रिलीज नहीं होती और उसकी माउथ पब्लिसिटी अच्छी नहीं होती है और यह व्यूअर्स को अप्रोच नहीं करती तब तक इस बात की कोई गारंटी नहीं दे सकता है कि यह फिल्म सुपरडुपर हिट होगी या फ्लॉप. किसी फिल्म की सक्सेज उसकी रिलीज के फर्स्ट डे व्यूडर्स से मिले रिएक्श्न पर डिपेंड करती है.

सलमान ने बताया कि उन्होंने अच्छे अच्छे डायरेक्टर्स की फिल्मों को बुरी तरह फ्लॉप होते देखा है. उन्होंने कहा कि वो प्रोड्यूसर ओर एक्टर जो एक के बाद हिट दे रहे होते हैं और सोचते हैं कि उनकी फिल्म सबसे बड़ी हिट होने वाली है अचानक मुंह के बल गिर जाते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि कितने करोड़ का बिजनेस होगा ये सोचना छोड़ कर कांटेन्ट कैसा हो ये सोचा जाए. बाकि डिसीजन व्यू़अर्स पर छोड़ देना चाहिए.  हम सब 'शोले' और 'मुगल ए आजम' बनाना चाहते हें लेकिन कोई ये प्रिडिक्ट नहीं कर सकता कि फिल्म 300 करोड़ का या 400 करोड़ का बिजनेस करेगी.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth