अगर आप जॉब ढ़ूंढ रहे हैं तो आपकी job search smart होनी चाहिए. स्मार्ट सर्च के लिए ज़रूरी है की आप उसमें सोशल मीडिया को इंक्लूड करना ना भूलें. कई बार इमेप्लॉयर्स की सोशल मीडिया प्रीसेंज़ होती है और बहुत सारे इम्प्लॉयर्स तो सोशल मीडिया से ही जॉब के लिए सूटेबल कैंडिडेट्स को स्क्रीन कर लेते हैं.


Twitter, Facebook और LinkedIn जैसी social networking sites को बेस्ट पॉसिबल तरीके से यूज़ करने के लिए कुछ यूज़र फ्रेंटली टिप्स.              Develop a professional presenceसोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपने बारे में कोई भी इंफार्मेशन डालने से पहले ध्यान रखिये कि वो उस साइट के नेचर के हिसाब से हो. LinkedIn 100 पर्सेंट प्रोफेशनल नेटवर्क है, इसिलिए इस पर अपना प्रोफाइल डालते वक्त सिर्फ प्रोफेशनल डिटेल्स टू दी प्वाइंट लिखिए. ध्यान रखे की डीटेल्स में कोई मिस्टेक ना हो. इस तरह की को भी मिस्टेक आपका केयरलेस ऐटिट्यूड शो करेगी. इसके अलावा फेसबुक और ट्विटर पर भी प्रोफाइल में आपके पर्सनल डिटेल्स को इंक्लूड करना मत भूलियेगा. Pick right keyword
डिटेल्स लिखते वक्त इंपॉर्टेंट कीवर्डस को ध्यान में रखिए. कीवर्डस वो पॉसिबल वर्ड्स होते हैं जो इम्प्लॉयर्स अपनी सर्च  के दौरान गूगल में सर्च करता है. इसीलिए आप जैसी जॉब ढ़ूंढ़ रहे हैं उसके अकार्डिंग अप्रोप्रिएट वर्डस सिलेक्ट करके अपनी प्रोफाइल बनाइए. इन वर्डस को चूज़ करने के लिए बेस्ट हेल्प उन्ही साइट से मिल जाएगी जो साइट्स आपको जॉब अप्लाई करने के लिए अपील करेंगी.  Online counselor


किसी भी जॉब को अप्लाई करने से पहले ये जान लीजिए कि क्या आप इस जॉब के ले सूटेबल हैं या फिर यू कहिए कि क्या वो जॉब आपके हिसाब से है या नहीं. अगर जॉब को लेकर आपके दिमाग में कंफ्यूज़न है तो लिंकिडन इसमें आपकी मदद कर सकता है. लिंकिडन में प्रोफेशनल्स का बहुत सारा डाटाबेस है जिनको ब्राउज़ करके आप कंपनीज़, जॉब टाइटल्स के बारे में काफी कुछ जान पाएंगे और फिर उसके बाद आप अपने हिसाब से अपने लिए सूटेबल जॉब्स ढ़ूंढ़ सकते हैं.   Increase your networkकिसी भी जॉब को ज्वाइन करने के बारे में सोच रहे हैं या फिर जॉब स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं तो ज़रूरी है कि आप अकेले ये काम ना करें बल्कि अपने साथ के फ्रेंड्स, फैमिली मेंमबर्स और अपने सीनियर्स जो सोशल नेटवर्क पर हो उनको भी इसमें शामिल कर लें. इससे आप के पास ज़्यादा अपॉरच्यूनिटीज़ मिल सकेंगी.   Be a part of discussion

सोशल साइट्स पर सिर्फ एक्टिव रहना ही काफी नहीं है, बल्कि अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए रेलिवेंट कम्यूनिटीज़ ज्वाइन करना भी ज़रूरी है. इन कम्यूनिटीज़ में आपके कॉलेज या युनिवर्सिटी का लिंकिडन ग्रुप, फेसबुक फैन पेज,आपके फील्ड से रिलेटेड ग्रुप्स होने से आपको जॉब सर्च में हेल्प मिलेगी. इन ग्रुप्स के साथ जुड़कर आप उन ग्रुप्स के साथ डिस्कशन में अपने कॉमन इंट्रेस्ट शेयर कर सकते हैं और अपने ले बेहतर जॉब ढ़ूंढ़ सकते हैं.  Pick the right job at right timeट्विटर पर आए दिन रिक्रूटर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्टस जॉब पोस्ट करते रहते हैं. अगर आप रुटीन में सही तरह से सोशल नेटवर्किंग साइट्स को ट्रैक करें तो आप सही तरह से आसानी से घर बैठे बैठे सही टाइम पर सही जॉब ढ़ूंढ़ पाएंगे.  Go on bloggingअगर आप लिखने का शौक रखते हैं तो अपनी फील्ड से रिलेटेड ब्लॉग भी लिख सकते हैं. इससे आप कि नॉलेज ब्रशअप होती रहेगी और ब्लॉग की हेल्प से आप अपनी नॉलेज को बेहतर तरीके से प्रेज़ेंट कर पाएंगे. आप ब्लॉग लिखने के अलावा अपनी फील्ड से रिलेटेड इंडस्ट्री के ब्लॉग्स पर कमेंट भी करें इससे आपका इन कंपनीज़ से कंटिन्युअस इंट्रैक्शन बनेगा और हो सकता हैं वहीं से किसी अच्छे इम्प्लॉयर की नज़र आप पर पड़ जाए.   Make your nest strong
अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को स्ट्रांग बनाने के लिए लोगों से इंफॉर्मेशन लेने के बजाय आपके पास जो इंफॉर्मेशन है उसे भी अपने नेटवर्क में बाटिए. ये इंफॉर्मेशन आप आर्टिकल्स, ब्लॉग पोस्ट्स और वीडियोज़ के साथ कर सकते हैं. देखन में भले ही ये छोटा सा जेस्चर लगता हो पर ये है बहु काम का. इससे आपकी पॉज़िटिव इमेज तो बनती ही है साथ ही में ग्रुप मेंसबर्स भी आपकी बढ़चढ़ कर मदद करते हैं.  Updates are importantआप अपने फ्रेंड्स और ग्रुप मेंमबर्स को अपने एपडेट के थ्रू भी कई चीज़ों की इंफॉर्मेशन स्मार्टली शेयर कर सकते हैं. आप कौन सा ईवेंट अटेंड करने जा रहे हैं, कौन सी बुक पढ़ रहे हैं या और बहुत कुछ जिन्हें आप ज़्यादा इंपार्टेंट नहीं समझते पर कई लोगों को ये इंफार्मेंशन काफी हेल्प करती है.  Smart way to beat interviewअगर आप किसी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहें हैं तो उस कंपनी के बारे में तो पढ़ेंगे ही पर इसके अलावा उस कंपनी से जुड़े इंपार्टेंट लोगों के बलॉग्स, ट्विटर फील्ड्स और लिंकिडन प्रोफाइल भी ज़रूर चेक कर लें. इन सब चीज़ों को ध्यान में रखने से आप इंटर्व्यू में अच्छे और इंप्रेसिव जवाब दे पाएंगे.    

Posted By: Surabhi Yadav