महाराष्‍ट्र में चुनाव जीतने के बाद अब भाजपा राज्‍य में सरकार बनाने को तैयार है. ऐसे में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और बीजेपी करीब आते दिख्‍ा रहे हैं. गौरतलब है कि मुद़दे पर बातचीत करने को लेकर शिवसेना के दो नेता सुभाष देसाई और अनिल देसाई दिल्‍ली में हैं. इतना ही नहीं यहां सरकार बनाने को लेकर अब शिवसेना के तेवर भी नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं. इसी का उदाहरण है जो शिवसेना ने अपने दो नेताओं सुभाष और अनिल देसाई को दिल्‍ली भेजा है जो आज छोटी दीपावली के मौके पर बीजेपी नेता नड्डा से मिलेंगे.

नितिन गडकरी के सीएम बनने की चर्चा
त्योहार को देखते हुए बीजेपी साफ शब्दों में कह चुकी है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने और नए सीएम की घोषणा दीपावली के बाद होगी. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 123 सीटों वाली बीजेपी को बहुमत के लिए 22 और सीटों की जरूरत है. महाराष्ट्र के बदलते राजनीतिक परिवेश में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा होने लगी है. हालांकि गडकरी ने कहा है कि वो दिल्ली में ही खुश हैं.
नागपुर पहुंचे गडकरी का जोरदार स्वागत
मंगलवार दोपहर बाद नागपुर पहुंचे गडकरी का जोरदार स्वागत किया गया. शाम होते-होते बीजेपी के करीब 40 विधायक गडकरी के घर पर इकट्ठा हो गए, ये विधायक गडकरी को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि गडकरी ने कहा है कि वो केंद्र में ही खुश हैं और जहां तक सीएम पद की बात है तो इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही करेगी. बताया जाता है कि गडकरी के नाम पर शिवसेना भी नरम पड़ सकती है. गडकरी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इतना ही नहीं उनका नागपुर दौरा भी इन सभी कवायदों से जोड़कर देखा जा रहा है.
दीपावली बाद मुंबई जाएंगे राजनाथ
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह महाराष्ट्र में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करने और नेतृत्व के मुद्दे एवं राज्य में सरकार के गठन को लेकर चर्चा करने के लिए दीपावली के बाद मुंबई जाएंगे. उन्होंने एक समारोह से इतर संवाददाताओं को बताया कि वह आज नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह अब दीपावली के बाद ही मुंबई जा सकेंगे. सिंह भाजपा के पर्यवेक्षक के तौर पर वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा के साथ मुंबई जाएंगे. वहां वे भाजपा के विधायक दल का नेता चुनने में विधायकों की मदद करने के लिए जाएंगे. भाजपा के संसदीय दल के फैसले के अनुसार, सिंह और नड्डा को पहले सोमवार 20 अक्तूबर को मुंबई जाना था, लेकिन फिर उन्होंने इस यात्रा में बदलाव का फैसला किया.
भाजपा को करना होगा सभी विकल्पों पर विचार
जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा के विधायक दल का नेता चुनने में कोई बाधा आ रही है तो सिंह ने कहा, नहीं, कोई बाधा नहीं है. वहीं मुंबई से मिली  रिपोर्ट के अनुसार भाजपा सरकार बनाने के लिए सभी विकल्पों को ध्यान में लेकर चल रही है. भाजपा सरकार बनाने के लिए कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों और विधायकों के छोटे समूहों के समर्थन की संभावनाओं पर विचार कर रही है. पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि 10 से ज्यादा विधायकों ने भाजपा के साथ आने की इच्छा जताई है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma