भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय आज हर्षिता के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में आज इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत राजनीति उद्योग खेल व बॉलीवुड की कई हस्‍ितयों के शामिल होने की उम्‍मीद है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने की कोई पक्‍की खबर नहीं हैं. वहीं 15 फरवरी को दिल्ली में भी रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी.

बीजेपी के नेता नव-दंपति को देंगे आर्शीवाद
अमित शाह के होने वाले समधी गुणवंत पटेल एक बड़े बिल्डर हैं. जय और हर्षिता कॉलेज में साथ्ा साथ पढ़ते थे. जय की शादी का समरोह सरखेज-गांधीनगर हाइवे स्थित वायएमसी क्लब में सम्पन्न होगा. इस पूरे समारोह की तैयारियां गत एक माह से जोरदार ढंग से चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक अमित ने बेटे की शादी का न्योता राजनीति, उद्योग, खेल व बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों सहित तीन हजार लोगों को न्योता भेजा है. जिससे आज बीजेपी के लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी आने वाले हैं. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, धर्मेद्र प्रधान, मनसुख वसावा, स्मृति ईरानी, सांसद अभिनेता परेश रावल सहित भाजपा के कई नेता शादी भी शामिल होंगे. इसके अलावा मुकेश अंबानी, गौतम अडानी तथा दूसरे मशहूर उद्योगपति भी नव-दंपति को आर्शीवाद देने के लिए रहेंगे.

दिल्ली रिसेप्शन पार्टी में शामिल होंगे पीएम
जय शाह की शादी के जश्न में गुजरात में जश्न का माहौल छाया है. गुजरात के पार्टी नेताओं व मित्रों के लिए शाह दंपति ने दो दिन बाद 12 फरवरी को रिसेप्शन रखा है. यह कार्यक्रम कर्णावती क्लब में रखा गया है. वहीं इसके अलावा 15 फरवरी को नई दिल्ली में अलग से रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मुख्य रूप से शामिल होंगे और नव दम्पत्ित को आशीर्वाद देंगे. वहीं सूत्रों का कहना है कि अगर पीएम मोदी आज शादी में नहीं जाएंगे तो वे दिल्ली रिसेप्शन पार्टी में शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य दलों के कई नेताओं को इसका न्योता दिया गया है. जिससे में वे भी इसमें शामिल होंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh