टमाटर के गाल जिस तरह से लगातार लाल हो रहे हैं अब उस पर ब्रेक लगने की बारी आ गई है. टमाटर की कीमतों को लेकर मची हायतौबा पर कुछ ही दिनों में लगाम लग सकती है.

20-25 रुपये किलो बिकेगा
टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार को कोसने वालों के हाथ से 2 कांग्रेस शासित राज्य ये मुद्दा छीनने वाले हैं. दरअसल अगले 10 दिनों में बंगलुरु (कर्नाटक) और नासिक (महाराष्ट्र) से इतनी तादाद में टमाटर की सप्लाई होने वाली है कि यह 20 से 25 रुपये प्रति किलो बिकेगा. दिल्ली के सब्जी के कारोबारियों का अनुमान है कि अगले 10 दिनों में टमाटर के दाम वापस 20 रुपये किलो तक आ सकते हैं. 10 दिनों के अंदर ही बड़ी मात्रा में बंगलुरु व नासिक से टमाटर की आवक शुरू हो जायेगी. इन दोनों जगहों से हर साल काफी अधिक मात्रा में टमाटर आता है.
लोगों को मिलेगी राहत
टमाटर के दामों में होने वाली कटौती को सुनकर काफी लोगों को राहत पहुंची होगी. गौरतलब है कि इस समय टमाटर को शिमला व हल्दवानी से मंगाया जा रहा है. यहां से टैम्पो के जरिये टमाटर दिल्ली की मंडियों तक पहुंचते हैं. बुधवार को दिल्ली के बाजारों में लगभग 15 हजार कैरेट टमाटर लाया गया है. आजादपुर मंडी में सब्जियों के थोक कारोबारी बलवीर भल्ला ने बताया कि बुधवार को टमाटर की आवक अच्छी रही. थोक में टमाटर 30 से 40 रुपये किलो तक बिका. अगले 10 दिनों में बंगलुरु से टमाटर की आवक शुय हो जायेगी. इसके लगभग्र पांच दिन के बाद नासिक व आसपास के कुछ इलाकों से बड़ी मात्रा में टमाटर दिल्ली की मंडियों में पहुंचना शुरू हो जायेगा. ऐसे में टमाटर के दाम और अधिक बढने की संभावना न के बराबर है.     

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari