एप्‍पल ने हाल ही में आईफोन 5C को 8जीबी वाले वर्जन में लांच किया है. इस वर्जन को शुरूआत में यूके और फ्रांस में लांच किया गया था. कंपनी ने इस फोन को 37500 रुपये में लांच करने का मन बनाया है्. आइए जानें वों दस बातें जों बनाती हैं आईफोन को खास...


फोर जी यानी एलटीई सर्पोट अवेलेबलएप्पल के आईफोन 5C में 4 जी एलटीई टेक्नोलॉजी के लिए सर्पोट अवेलेबल है. एलटीई टेक्नोलॉजी यानी लॉंग टर्म इवॉल्यूशन दो फोनों के बीच डेटा एक्सचेंज करने की अपडेटेड टेक्नालॉजी है्. इस टेक्नॉलॉजी को 4G का नाम देकर प्रमोट किया जा रहा है. गौरतलब है कि आईफोन 4S में एलटीई टेक्नॉलॉजी अवेलेबल नही है. इसलिए आईफोन 4s यूजर्स के लिए यह फोन एक अच्छी चॉइस है. सिम होगा नैनो साइजइस फोन में नैनो साइज सिम यूज होता है. इसलिए अगर आप माइक्रो सिम यूज कर रहें हैं तो अपने सिम को थोड़ा ट्रिम करना पड़ सकता है. दरअसल एप्पल नैनो सिम यूज करने वाली पहली कंपनी है. इस साइज का सिम यूज करके स्मार्टफोन मेकर्स अपने फोन को और ट्रिम और स्लीक बनाने का स्कोप मिलता हैं. 8 मेगापिक्सल कैमरा


इस फोन में 8 मेगापिक्सल का जोरदार कैमरा है. इस फोन की पिक्चर क्वालिटी काफी हाई फाई होती है. यह कैमरा  3264x2448p रेजुलेशन की पिक्चर्स क्लिक करता है. इसके साथ ही फोन में 1.2 मेगापिक्सल का कैमरा है. iOs 7इस फोन में एप्पल के स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन यूज करने को मिलेगा. इस डिवाइस को आईओएस 7.1.1 तक अपग्रेड किया जा सकता है. सबसे लेटेस्ट चिपसेट

इस फोन में एप्पल का सबसे लेटेस्ट चिपसेट है. कंपनी ने इस डिवाइस में A6 चिपसेट लगा है. हालांकि इसकी क्लॉक स्पीड 1.3Ghz है् फोन में है 1 जीबी रैमइस फोन में एक जीबी रैम दी गई है. इस रैम के साथ 1.3Ghz क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर अच्छी स्पीड देगा. हालांकि आईफोन के लो क्लॉक स्पीड चिपसेट की प्रोसेसिंग स्पीड ज्यादा देखी गई है.  थिन फॉर्म फेक्टरइस फोन की हाईट, विड्थ और थिननेस क्रमश: 124.4x59.2x9mm है. इसलिए यह फोन एक 9mm थिननेस वाला पतला फोन है. सिरी - द लेंग्वेज कमांड डिक्टेटर फीचरइस फोन में सिरी अवेलेबल है. यह फीचर अन्य नेचूरल लेंग्वेज कमांड डिटेक्शन फीचर्स के मुकाबले काफी बेहतर है. आई क्लाउड इस फोन में आई क्लाउड फीचर अवेलेबल है. इस फीचर को यूज करके आप अपने फोन के कंटेंट को आई क्लाउड में स्टोर कर सकते हैं. फोटो स्ट्रीमअगर आप मल्टीपल आईओएस डिवायसें यूज करते हैं तो यह फीचर वाकई काबिले तारीफ है्. इस फीचर से आप माई फोटो स्ट्रीम से कोई भी फोटो किसी भी डिवाइस में आई क्लाउड से डाउनलोड कर सकते हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra