भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं. इस दौरान रविवार को उन्‍होंने न्‍यूयॉर्क के मैडिसन स्‍क्‍वायर गार्डन में हजारों भारतीयों को संबाधित किया. ऐसे में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर कई हैशटैग इस्तेमाल किए जा रहे हैं लेकिन मोदी के अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में लोगों को संबोधित करने के बीच ट्विटर पर सबसे ज्यादा ‘हैश मोदी एट मेडिसन’ प्रमुख हैशटैग में शामिल रहा.

मोदी ने दिया एक घंटे से ज्यादा समय
एनआरआई समुदाय को मोदी ने एक घंटे से ज्याद समय तक संबोधित किया. मोदी के भाषण के दौरान स्क्वायर गार्डन में लगातार मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगते रहे. इसको लेकर ट्विटर पर मोदी की टिप्पणी के समर्थन और विरोध में भी कई ट्वीट किए गए.  
कई ने कहा 'शानदार' तो कई ने कहा 'असहनीय'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को कई लोगों ने ‘शानदार’ बताते हुए ट्वीट किए हैं,  तो इनके बीच ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जिन्होंने मोदी के भाषण को  ‘असहनीय’ करार देते हुए ट्वीट किए. ट्विटर पर मौजूद हजारों लोगों खासकर भारतीयों ने ‘हैश मोदी एट मेडिसन’ हैशटैग का प्रयोग अपने ट्वीट में किया.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma