दुनिया भर में क्रिकेट फैंस और प्‍लेयर्स ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में ट्विटर पर एक खास कैंपेन शुरू हुआ है जिसके जरिए ह्यूज को याद करने व उन्हें श्रद्धांजलि देने की लहर दौड़ पड़ी है.

'पुट आउट योर बैट ' हैशटैग
दरअसल ट्विटर पर फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिये क्रिकेटरों ने कैंपेन शुरु किया है. इस कैंपेन में तहत 'पुट आउट योर बैट' हैशटैग के साथ पोस्ट किए गए इन संदेशों में लोग अपने बल्लों पर ह्यूज के नाम संदेश लिखकर इसे बाहर रखते हैं और फिर इसकी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हैं. हालांकि इस कैंपेन के शुरु होते ही ट्विटर पर ऐसे संदेशों की बौछार सी हो गई है. एक तरफ जहां पूरी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमों ने शारजाह टेस्ट के तीसरे दिन खेल से पहले अपने बल्लों को बाहर रखा और इन पर अपनी टोपी लगाकर ह्यूज को श्रद्धांजलि दी वहीं, दुनिया भर में फैंस बाजारों व घरों के बाहर ऐसा करके ह्यूज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
क्रिकेटरों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
इंडियन क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्ले का साथ अपनी कैप लगाकर तस्वीर पोस्ट की और संदेश में लिखा 'रेस्ट इन पीस फिल ह्यूज, #पुट आउट योर बैट #क्रिकेटफैमिली '. वहीं, सुरेश रैना ने ऐसी ही तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'रेस्ट इन पीस फिल ह्यूज #63नॉटआउट फॉरेवर'. इसके अलावा पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डीन जोन्स ने 1989 एशेज सीरीज के अपने बल्ले की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, '#रेस्टइन पीस ह्यूजसी #पुटआउटयोरबैट'. इसी प्रकार से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, इंग्लैंड के जॉनाथन ट्रॉट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ऐसी तस्वीरों के साथ अपने संदेश पोस्ट किए. इसके अलावा क्रिकेट साउथ अफ्रीका और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्यालय ने भी इसी तरह में अपने-अपने संदेश दिए. साथ ही जिस गेंदबाज (सीन एबॉट) की बाउंसर से ह्यूज को चोट लगी थी उनको भी हौसला व हिम्मत देने का प्रयास किया गया

RIP Phil Hughes #PutOutYourBat #CricketFamily pic.twitter.com/VxFU7M6ECH

— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) November 28, 2014Rip Phil Hughes #63notoutforever pic.twitter.com/6sItry71aw

— Suresh Raina (@ImRaina) November 28, 2014


इंडियन हॉकी द्वारा श्रद्धांजलि
एक तरफ जहां पूरा क्रिकेट जगत फिल ह्यूज के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा हैं, वहीं इंडियन हॉकी टीम भी इस कैंपेन में जुड़ गई. टीम के खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह ने हॉकी स्टिक्स के साथ तस्वीर में पूरी भारतीय हॉकी टीम की तरफ से ह्यूज को श्रद्धांजलि दी. आपको बताते चलें कि सिडनी के एक क्रिकेट फैन पॉल डी टेलर ने ट्विटर पर इस कैंपेन की शुरुआत की थी. हालांकि दुनिया भर से इस कैंपेन को मिले रहे सपोर्ट को देखकर वह  हैरान रह गए.

 

 

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari