इंग्‍लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में एक नए तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया है. वसीम अकरम से यॉर्कर फैंकने की ट्रेनिंग लेने वाले उमेश यादव ने कहा है कि वह अपनी यॉर्कर से इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों को धूल चटाएंगे.


यॉर्कर से आउट करुंगा अंग्रेजी खिलाडि़यों कोइंडियन टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ी उमेश यादव ने कहा है कि अपनी तेज और यॉर्कर बॉलिंग से इंग्लिश बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देंगे. इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम से यॉर्कर फैंकने की ट्रेनिंग ली है. इस बारे में बात करते हुए उमेश ने बताया कि पहले यॉर्कर उनके पैर के पास आकर रुक जाती थी लेकिन वसीम अकरम ने उन्हें बताया कि हमेशा फोकस वहां रखो जहां तुम्हें बॉल फेंकनी हैं. यह मत सोचो कि बॉल लेग साइड में गिरेगी. अपने टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि गेंदबाजी के दौरान पूरे शरीर और दिमाग के बींच तालमेल जरूरी होता है.यह जरूरी है कि गेंद फेंकने वाला हाथ बॉल को फॉलो करे. इसके साथ ही यह जानना भी अहम है कि आपका फॉलो थ्रू कैसा है. ऑस्ट्रेलिया में दिखाई धमाकेदार परफॉर्मेंस


इस गेंदबाज ने भारत ए की तरफ से खेलते हए धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पारी में पांच विकेट लिए हैं. अपने इंटरव्यू में उमेश पे कहा कि उनकी लय वनडे में भी जारी रहेगी. इंग्लैंड में डालूंगा फुल लैंथ बॉल

इस फास्ट बॉलर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वह इंग्लैंड में सॉफ्ट पिच होने की वजह से फुल लैंथ बॉल्स डालेंगें. इससे बॉल को स्विंग लेने का टाइम मिल जाता है. इसके साथ ही उमेश ने कहा कि इंग्लैंड में सिर्फ अनुशाषित बॉलिंग की जरूरत होती है और वह ये नही मानते कि यॉर्कर का दौर खत्म हो चुका है.

http://inextlive.jagran.com/cricket-news

Posted By: Prabha Punj Mishra