लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद मोदी सरकार का पहला आम बजट आज पेश होगा. महंगाई की मार झेल रहे लोगों को उम्मीद है कि जेटली नौकरीपेशा लोगों को इनकम टैक्स में राहत देंगे. हालांकि अरुण जेटली संसद पहुंच गए हैं और थोड़ी ही देर में बजट पढ़ना शुरु कर देंगे. कम कीमत वाले घरों के लिए लोन पर ब्याज में कमी हे सकती है इसके अलावा गृहणियों को भी उम्मीद है कि सरकार रोजमर्रा के इस्तेमाल मे आनेवाली चीजों के दाम में भी कटौती करेगी. तो आइए पढ़ें जेटली के पिटारे में क्‍या-क्‍या है....

- चमड़े के जूते-चप्पल पर एक्साइज घटकर 6 परसेंट.
- 22 चीजों पर कस्टम ड्यूटी कम की गई.
- स्वच्छ भारत कोष दान पर 100 परसेंट छूट.
- बुजुर्गो का मेडिकल खर्चे पर 30,000 छूट.
- सेंन्ट्रल एक्साइज ड्यूटी की नई दर 12.5 परसेंट.
- ट्रांसपोर्ट अलाउंस 800 से बढ़कार 1600.
- 1 करोड़ की इनकम पर सुपर रिच सरचार्ज.
- पान मसाला, गुटखा और सिगरेट मंहगे.
- बिजली के वाहन बढ़ाने पर जोर होगा.
- अमीरों पर टैक्स बढ़ेगा.
- सर्विस टैक्स बढ़ने से सेवांए मंहगी होंगी.
- कर्मचारी ईपीएफ चुनें या पेंशन स्कीम.
- अगले साल 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट.
- 2016 से लागू किया जाएगा जीएसटी.
- इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं.
- मौजूदा टैक्स छूट बरकरार रहेगी.
- रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पर जोर.
- शहरी आवास के लिए 22,407 करोड़ का प्रावधान.
- टैक्स चोरों के लिए 10 साल की कैद.
- कारपोरेट टैक्स 4 साल में घटकर 25 परसेंट होगा.
- रिटर्न जमा करना जरूरी.
- टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं.
- 1 लाख से ज्यादा सौदे पर पैन कार्ड जरूरी.
- सेतु योजना के लिए 1000 करोड़.
- फेमा कानून में होगा बदलाव.
- एक लाख किलोमीटर सड़क बनाना हमारा लक्ष्य
- 11.5 करोड़ गैस ग्राहकों को सीधी सब्सिडी
- वेल्थ टैक्स खत्म करने का प्रस्ताव.
- 1 करोड़ से ज्यादा आय पर 2 परसेंट सरचार्ज.

- राष्ट्रीय स्किल मिशन बनाया जाएगा.
- घोटाले रोकेने के लिए नई खरीद प्रणाली.
- जम्मू-कश्मीर और हिमचाल प्रदेश में AIIMS बनाएंगे.
- धनबाद के ISM को IIT का दर्जा मिलेगा.
- वीजा ऑन एराइवल 150 देशों के लिए किया जाएगा.
- कर्नाटक को IIT मिलेगा.
- नमामि गंगे योजना के लिए 4 हजार 71 करोड़ रुपये.
- 12 रुपये प्रीमियम से 2 लाख का बीमा.
- रक्षा के लिए 2,46,727 करोड़ का प्रस्ताव.
- अशोक चक्र के साथ सोने का भारतीय सिक्का.
- अरुणाचल प्रदेश में फिल्म इंस्टीट्यूट.
- हेल्थ केयर के लिए 33,150 करोड़.

- जनधन योजना में 2 लाख का दुर्घटना बीमा.
- जन धन योजना में 60 साल के बाद पेंशन का प्रावधान
- प्रधानमंत्री बीमा योजना शुरु करने का एलान.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari