यूपी बोर्ड का इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट 5 जून को आएगा. डायरेक्‍टर वासुदेव यादव के मुताबिक 12वीं का रिजल्‍ट बुधवार 5 जून को घोषित किया जाएगा.

अब केवल छह दिन बाकी

वैसे तो इस समय कॉपियों के चेकिंग की रफ्तार फुल स्पीड में है. लेकिन शुरू के पहले पांच दिन डिमांड को लेकर टीचर्स का कॉपियों की चेकिंग से किया गया बहिष्कार अब उन्हीं पर भारी पड़ रही है. इवैलुएशन का काम शुरू करने में हुई देर को मेटेंन करना अब मुश्किल हो रहा है. उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कॉपियों के इवैलुएशन के लिए दी गई डेट लाइन पूरी होने अब केवल छह दिन बाकी हैं. लेकिन अभी ज्यादातर सेंटर्स पर 60 प्रतिशत से अधिक कॉपियों का इवैलुएशन बाकी है. ऐसे में नहीं लगता है कि कॉपियों के इवैलुएशन का काम राइट टाइम पूरा हो पाएगा. 

कोशिश है जारी

हालांकि इवैलुएशन का काम राइट टाइम पूरा हो सके, इसके लिए बोर्ड ऑफिसर्स के अलावा इवैलुएशन सेंटर के इंचार्ज भी पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. टीचर्स से अधिक से अधिक कॉपियों का इवैलुएशन करने का रिक्वेस्ट किया जा रहा है. यहां तक की उस रूल्स को दरकिनार कर दिया गया है, जिसमें ये डायरेक्शन है कि एक टीचर को एक दिन में इवैलुएशन के लिए 50 से अधिक कॉपियां न दी जाएं. ऑफिसर्स का कहना है कि इस रूल्स को फॉलो किया गया तो इवैलुएशन का काम पूरा होने में बहुत अधिक देर हो जाएगी. पहले ही टीचर्स को इवैलुएशन के लिए 50 से अधिक कॉपी दी जाती रही है.

Result date 5 June

बोर्ड ऑफिसर इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट उसी डेट पर डिक्लेयर करना चाहते हैं, जिस पर डेट पर लास्ट इयर रिजल्ट डिक्लेयर किया गया था. इसके लिए ऑफिसर्स की ओर से कोशिश जारी है. इवैलुएशन काम में भले ही देर लग जाए, लेकिन अन्य कामों को वे रफ्तार में करके समय की बचत करने की कोशिश में हैं. बता दें कि लास्ट इंटरमीडिएट का रिजल्ट पांच जून को व हाईस्कूल का रिजल्ट आठ जून को डिक्लेयर किया गया था.

Fact file

No. of students

High School: 3799174

Intermediate: 2695749

No. of Evaluation center: 238

No. of teacher in evaluation: 125000 (approx.)

पूरी कोशिश होगी कि जिस डेट पर लास्ट इयर रिजल्ट डिक्लेयर किया गया था, उसी डेट पर इस बार भी रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाए. इस बार टीचर्स के विरोध के चलते कॉपियों का इवैलुएशन राइट टाइम नहीं शुरू हो पाया है. ये देखा जा रहा है कि दी गई डेट लाइन में इवैलुएशन का काम पूरा नहीं हुआ तो कुछ और दिन का मौका दिया जाएगा. इस देरी को अन्य कामों में तेजी लाकर समय के बचत की कोशिश होगी.

-उपेन्द्र कुमार, सचिव उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद

Posted By: Garima Shukla