-यूपी बोर्ड के 35 परसेंट डीएचई व 59 परसेंट एग्जामिनर रहे अब्सेंट

-चार सेंटर पर पहले दिन मॉडल के तौर पर जंची 25276 कॉपी

VARANASI

कोरोना के खौफ के बीच सोमवार से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन सोमवार से शुरू हो गया। वहीं पहले ही दिन 35 फीसद डीएचई (उप प्रधान परीक्षक) व 59 फीसद परीक्षक गायब रहे। पहले दिन मॉडल के तौर पर डीएचई (उप प्रधान परीक्षक) ने कापियों का मूल्यांकन किया। हालांकि जिले के चारों केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर की आवंटित 611377 कापियों में से पहले दिन 25276 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। इस प्रकार 4.13 फीसद कापियों का मूल्यांकन हुआ।

कोरोना वायरस को लेकर बोर्ड ने भी मूल्यांकन केंद्रों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों के हाथ धोने के लिए अनिवार्य रूप से साबुन व सेनेटाइजर का प्रबंध करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा परीक्षकों को एक मीटर की दूरी पर बैठाने का भी सुझाव दिया है। वहीं एडवाइजरी की अनदेखी कर परीक्षक पास-पास बैठ कर कापियों का मूल्यांकन करते देखे गए। हालांकि बोर्ड की एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन केंद्रों ने साबुन व सेनेटाइजर का प्रबंध किया गया। वहीं जागरूकता के लिए पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं।

गाइडलाइन की दी गयी जानकारी

कापियों का मूल्यांकन भी सीसी कैमरे की निगरानी में हो रहा है। वहीं पहले दिन उप नियंत्रकों ने परीक्षकों को कापी जांचने का तरीका समझाया और बोर्ड की ओर से जारी गाइड लाइन की जानकारी दी। उन्हें प्रश्नों का उत्तर पड़कर मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया.ओएमआर एवार्ड शीट को वायरल होने से रोकने के लिए परीक्षकों के लिए मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

मूल्यांकन केंद्रों की स्थिति

-प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज-रामनगर (इंटर की कापी)

उप नियंत्रक : डॉ। रामचंद्र यादव

166443 : कापी : जंची 4000 कापी 64 डीएचई : 36 उपस्थित

615 परीक्षक : 300 उपस्थित

-------------------

-राजकीय क्वींस इंटर कालेज

(हाईस्कूल व इंटर दोनों की कापी)

उप नियंत्रक : डॉ। राजेश कुमार सिंह यादव

213,251 कापी, जंची 13926

108 डीएचई : 66 उपस्थित

1056 परीक्षक : 411 उपस्थित

---------------------

-महाबोधि इंटर कालेज (सारनाथ)

(हाईस्कूल की कापी)

उप नियंत्रक : डॉ। बेनी माधव

148993 : कापी, जंची 6738

63 डीएचई : 43 उपस्थित

628 परीक्षक : 297 उपस्थित

-----------------

-कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज

उप नियंत्रक : हरेंद्र कुमार

(हाईस्कूल की कापी)

82690 : कापी, जंची 412

36 डीएचई : 32 उपस्थित

361 परीक्षक : 82 उपस्थित

Posted By: Inextlive