उत्‍तर प्रदेश सरकार ने आख्रिरकार सोशल मीडिया की ताकत को पहचान ही लिया है और इसके मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार के तीन नए ट्विटर हैंडल क्रिएट करवाए हैं.


यूपी सरकार पहुंची ट्विटर परउत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार की तरफ से तीन नए ट्विटर हैंडल क्रिएट करवाए हैं. यह तीनों हैंडल सरकार की जनहित योजनाओं के बारे में हर 15 दिन में कम से कम एक बार ट्वीट करेंगे. हालांकि इन सूचनाओं को ट्विटर पर पोस्ट करने की जिम्मेदारी सूचना निदेशक की होगी. ट्विटर पर बनी स्ट्रेटजी


इस मामले में यूपी सरकार ने ट्विटर पर एक स्ट्रेटजी की है. इस स्ट्रेटजी मीटिंग में मुख्य सचिव ने सभी प्रमुख सचिवों और डिपार्टमेंट हैड्स को इस मीटिंग में शामिल किया गया. इस हाई प्रोफाइल मीटिंग में राज्य की वेलफेयर स्कीम्स को जनता तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही हर डिपार्टमेंट में सोशल मीडिया के लिए एक नोडल ऑफिसर चुना जाना तय हुआ है. यह ऑफिसर विभाग के प्रमुख सचिव के द्वारा विभाग से जुड़ी जानकारियों को उसी दिन हिंदी व अंग्रेजी में सूचना और जनसंपर्क विभाग के ई-मेल पर भेजेंगा. पर मंत्री रहेंगे दूर

यूपी सरकार ने ट्विटर पर अपनी राय बदलते हुए सरकार के ट्विटर पर तीन नए हैंडल तो बना लिए हैं लेकिन अपनी सरकार के मंत्रियों को ट्विटर से दूर रहने को कहा है. बीती 28 जून को उत्तर प्रदेश  सरकार ने यूपी सरकार के लिए @UPGovt , सीएम के लिए @CMOfficeUP और राज्य सरकार के मुख्य सचिव के लिए @chiefsecyUP के नाम से तीन हैंडल बनाए हैं. इसके पहले यूपी सीएम अखिलेश यादव @yadavakhilesh नाम के निजी हैंडल से अपना काम लाते थे.

Posted By: Prabha Punj Mishra