यूपीएससी एग्‍जाम में एप्‍टीट्यूड टेस्‍ट सीसैट को लेकर कल राज्‍यसभा की कार्यवाही कई बार प्रभावित हुई. कांग्रेस और अन्‍य विपक्षी दलों ने सत्ता पक्ष पर हमला बोलते वर्मा कमेटी की रिपोर्ट को स्‍टडी करके जल्‍द से जल्‍द समाधान निकालने को कहा.

सरकार जल्द करें फैसला
राज्यसभा में कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी से मांग की कि सीसैट विवाद का जितना जल्दी हो सके निबटारा किया जाए. इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने कहा कि वर्मा कमेटी की रिपोर्ट भी आ चुकी है इसलिए सरकार को एक हफ्ते के अंदर इस समस्या का कोई ना कोई समाधान निकाल लेना चाहिए.
सरकार ने दिया माकूल जवाब
विपक्ष के हंगामे के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार को वर्मा कमेटी की रिपोर्ट कल ही प्राप्त हुई है इसलिए सरकार इस रिपोर्ट को स्टडी करने के अलावा छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कोई समाधान निकालना चाहती है. गौरतलब है कि इस मुद्दे पर लोकसभा में भी हंगामा चलता रहा और एक सांसद ने एक न्यूजपेपर फाड़ कर स्पीकर की ओर फैंक दिया.  
सरकार ले रही बार-बार यूटर्न
इस मामले में सरकार बार-बार यूटर्न लेती दिखाई पड़ रही है इसलिए छात्रों का भरोसा भी मोदी सरकार पर से उठता दिख रहा है. गौरतलब है कि सरकार तर्क दे रही है कि यूपीएससी की परीक्षाएं 24 अगस्त को होनी हैं और इतने कम समय और जल्दबाजी में किसी भी निर्णय तक पहुंचना आसान नही है. इसलिए वह सभी पक्षों को सुनकर किसी फैसले पर पहुंचना चाहती है. उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त का एग्जाम निरस्त होने की कंडीशन में उन छात्रों के साथ अन्याय होगा जो वर्तमान पैटर्न के अनुसार सीसैट देने के लिए तैयार बैठे हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra