26 जनवरी को अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के भारत आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर अमेरिकी एजेंसियों ने यह सुझाव दिया था कि गणतंत्र दिवस पर राजपथ के आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में कोई भी विमान नहीं उड़ना चाहिए. इस पूरे क्षेत्र को पूरे कार्यक्रम के दौरान नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाये. भारतीय अधिकारियों ने अमेरिकी एजेंसी के इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है.

अधिकारियों ने किया सिरे से इंकार
बताया जा रहा है कि भारत ने अमेरिकी सिक्योरिटी टीम को इस बात की जानकारी दी है कि गणतंत्र दिवस पर यह परंपरा है कि राजपाथ पर फ्लाई-पास्ट जरूर होता है. यह भी बताया गया कि यूं तो राजपथ पर व्यावसायिक विमानों के लिए नो-फ्लाई जोन होता है. इसी को ध्यान में रखते हुये ओबामा की सुरक्षा टीम को यह कह दिया गया कि यह संभव ही नहीं हो सकता.
सिविल एविएशन टीम अभी भी है संपर्क में
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो अभी भी ओबामा की सुरक्षा टीम सिविल एविएशन विभाग से इस मामले को लेकर संपर्क साधे हुए है. इसके बावजूद भारतीय सेना के अधिकारियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. भारतीय अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को साफ शब्दों में न कह दिया है.
कुछ और भी की गई थी बड़ी मांग
बताया जा रहा है कि इससे पहले अमरीकी सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की मांग की थी कि बराक ओबामा की यात्रा के दौरान सेंट्रल दिल्ली को तीन दिनों के लिए आमजन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाये. इतना ही नहीं आगरा-दिल्ली हाईवे को भी बंद करने की मांग की गई थी. बताते चलें कि राजपथ, राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ व साउथ ब्लॉक के साथ-साथ प्रधानमंत्री निवास के आसपास का एरिया 26 जनवरी को फ्लाई-पास्ट को छोड़कर हमेशा ही नो-फ्लाइंग जोन रहता है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma