उसैन बोल्ट को तूफान की तरह दौड़ते हुए और पलक झपकते ही रेस जीतते हुए तो सभी ने देखा होगा. लेकिन अब मौका है कि आप इस मैजिकल एथलीट को क्रिकेट के मैदान में अपना जादू बिखेरते हुए देखें. बोल्ट इस समय इंडिया दौरे पर हैं और टीम युवराज के साथ क्रिकेट खेलते हुए आएंगे.

बंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम बनेगा गवाह
बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को बोल्ट, युवराज सिंह और जहीर खान जैसे नामी क्रिकेटर्स साथ एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच में पार्टिसिपेट करते नजर आएंगे. बोल्ट की टीम में उनके फ्रेंड नुगेंट वॉकर जूनियर और हरभजन सिंह हैं. जबकि युवराज की टीम में जहीर खान होंगे. इसके अलावा दोनों टीमों में एक एक्सपर्ट विकेटकीपर भी होगा. दोनों टीमों में सात खिलाड़ी होंगे और मैच चार ओवर का होगा. इस मैच को प्यूमा स्पांसर कर रही है.

क्रिकेट है मेरा पहला प्यार: बोल्ट

वर्ल्ड और ओलंपिक चैंपियन बोल्ट इससे पहले भी क्क्रिस गेल के खिलाफ एक मैच में अपना हुनर दिखा चुके हैं. उस टी-20 मैच में गेल ने उनकी बॉल पर सिक्सर मारा था और बोल्ट ने उन्हें बोल्ड करके अपना हिसाब बराबर कर लिया था. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को सपोर्ट करते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि क्रिकेट उनका पहला प्यार था. वह एक समय फास्ट बॉलर बनना चाहते थे और पाकिस्तान के फास्ट बॉलर वकार यूनिस उनके फेवरेट क्रिकेटर थे.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra