-डब्लूएचओ भी फेस्टिव सीजन को लेकर जारी कर चुका है चेतावनी

आगरा। आगरा में कोरोनावायरस का संक्रमण फिलहाल कंट्रोल है, लेकिन आने वाले फेस्टिव सीजन ये काफी ज्यादा बढ़ सकता है। नवरात्र के बाद फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है। ये फेस्टिव सीजन दिवाली तक चलता है। इस दौरान बाजार में काफी भीड़-भाड़ रहती है। इस स्थिति में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी पकड़ सकता है। इसको लेकर व‌र्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है।

बाजारों में रहना होगा ज्यादा सावधान

फेस्टिव सीजन में आगरा में बाजार काफी गुलजार रहते हैं। बाजारों में लोग खरीददारी के लिये निकलते हैं और बाजारों में काफी भीड़ लग जाती है। आगरा के बाजार काफी घने हैं, ऐसे में यहां पर फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि कोरोनावायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इस कारण फेस्टिव सीजन में वायरस का प्रसार काफी तेजी से फैल सकता है। इस स्थिति में घर से बाहर जाने वाले लोग घर में सुरक्षित तरीके से रहे लोगों को भी वायरस का संक्रमण लग सकता है। इसलिये बाजार में जाएं तो सुरक्षा के साथ जाएं। भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। यदि बाहर जाना भी पड़े तो मास्क पहनकर और सेनेटाइजर लेकर ही बाजार जाएं।

कोरोनावायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इस वक्त हमें और ज्यादा सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। सíदयों में कोरोनावायरस का असर घातक हो सकता है। फेस्टिव सीजन में हम सभी की और ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाएगी कि हम कोविड से बचाव के उपायों पर और ज्यादा फोकस करें।

-डॉ। संजय काला, प्रिसिंपल, एसएनएमसी

फेस्टिव सीजन में लोग शॉपिंग करने के लिये घर से बाहर निकलते हैं। लेकिन ध्यान रहे ये आम दौर नहीं है। इस वक्त कोविड-19 महामारी चल रही है, इसलिये घर से बाहर जाते वक्त मास्क पहनकर और सेनेटाइजर साथ लेकर ही जाएं। मार्केट में कुछ भी छूने से बचें। ज्यादा भीड़-भाड़ वाली दुकान में जाने से भी बचें। एक बार में ही ज्यादा सामान ले लें, बार-बार मार्केट जाने से भी बचें।

-डॉ। आरसी पांडेय, चीफ मेडिकल ऑफिसर

पूरी तैयारी के साथ जाएं मार्केट

शॉपिंग के लिए बाजार जाने से पहले अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी चीजों को चेक कर लें। ताकि आप कुछ भूलें न और आपकी सुरक्षा में कोई चूक न हो। मार्केट में हजारों लोग मौजूद होते हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि आपकी सुरक्षा सबसे पहले है इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

-मास्क जरूर पहनकर जाएं

-घर से निकलने से पहले हैंड सेनेटाइजर चेक कर लें

-मार्केट जा रहे हैं तो अपने साथ ऐसा बैग जरूर कैरी करें जिसको बाद में धोया जा सके

-अगर पड़ोस की दुकान से सामान खरीदने जा रहे हैं तो प्लास्टिक की बाल्टी का यूज करें

मार्केट छूने वाली जगह पर रखें विशेष ध्यान

आप जहां भी जाएं इस बात का ध्यान रखें कि ऐसी चीजों या जगहों को छूने से बचें, जिनको अक्सर लोग हाथ लगाते हैं। यदि आप उन जगहों या चीजों को छू लेते हैं तो तुरंत ध्यान से अपने हाथों को सेनेटाइज करें। मार्केट में इन चीजों को छूने से बचें।

-मार्केट या शॉपिंग मॉल में दरवाजे का हैंडल, सीढ़यिों की रेलिंग इत्यादि को न छूएं। यदि छूएं तो तुरंत हाथों को सेनेटाइज करें।

-मार्केट में यदि दरवाजा खोलना पड़े तो हाथों से न धकेलकर कोहनी से दवाजे को धकेलें

-शॉपिंग मॉल में अनावश्यक चीजों को न छूएं, जो चीजें खरीदनी हों उन्हें ही छूएं

-स्टोर में अंदर जाते वक्त और बाहर आते वक्त हाथों को सेनेटाइज करें

शॉपिंग करने जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान

-शॉपिंग मॉल या दुकान में एंट्री करने से पहले देख लें कि वहां सभी मास्क पहने हैं या नहीं। यदि मास्क नहीं पहने हैं तो वहां जाने से बचें।

-दुकान पर पहुंचने पर दूसरे कस्टमर से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।

-अगर दुकान में ज्यादा भीड़ है तो अपनी बारी आने का इंतेजार करें, कस्टमर की संख्या कम होने पर ही दुकान के अंदर जाएं

-शॉपिंग करते वक्त दुकान में रखे सामान को अनावश्यक न छूएं

-इस दौरान आंख, मुंह और नाक को छूने से पूरी तरह बचें

-शॉपिंग ट्रॉली या बास्केट उठाने से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज करें

-प्लास्टिक बैग में सामान लेने के बजाय अपने साथ ले गए बैग में ही सामान रखें

-कार्ड स्वैप करने के बजाय क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करने को तरजीह दें।

-दुकान से निकलते वक्त फिर से अपने हाथों को सेनेटाइज करें

-खुले सामान की क्वॉलिटी चेक करने के लिए उसे छूने या टेस्ट करने से पूरी तरह से बचें

शॉपिंग करके घर आएं तो इन बातों का रखें ध्यान

-जूते या सैंडल घर पहुंचते हीं गेट के पास उतार दें। उन्हें घर के अंदर तक न ले जाएं।

-सामान के बैग या बाल्टी को भी 15 से 20 मिनट के लिए खुले में रखे दें।

-जो भी पैक्ड सामान है उसे दस मिनट तक साफ पानी में डुबो दें।

-इसके बाद अपने हाथों को साबुन-पानी से 20 से 30 सेकंड तक अच्छी तरह से धो लें

-यदि तीन से चार घंटे मार्केट में बिताए हैं तो घर पर आकर आप भी नहा लें और कपड़े चेंज कर लें

-उतारे हुए कपड़े साबुन या सर्फ में गलाकर धो दें

-बेकिंग सोड़ा या ब्लीचिंग पाउडर के घोल से भी पैक्ड सामाना को साफ कर सकते हैं।

-सब्जी को धोने के लिए बेकिंग सोड़ा के पानी का यूज कर सकते हैं

-नमक के पानी से फल व सब्जी को धोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें

-जो सामान फ्रिज में रखना जरूरी न हो तो उसे फ्रिज में रखने से बचें।

Posted By: Inextlive