Agra: एसएसपी ऑफिस पर महिला उत्पीडऩ के कई मामले सामने आए. कहीं धोखा देकर दूसरी शादी रचाने का मामला है तो कहीं ससुर की बदनीयत के चलते उपजा झगड़ा है. एक मामले में तो 22 साल तक एक साथ रहने के बाद अलगाव हो गया. लेकिन हर मामले की जड़ दहेज की मनमाफिक डिमांड पूरी न होना है. शातिर दिमाग भरपूर दहेज मिलने के बाद भी नए-नए हथकंडों से पेश आते हैं. लेकिन एक बात फिर भी अच्छी है कि लोगों को न्याय की उम्मीद है. इसी उम्मीद को लेकर एसएसपी ऑफिस के बाहर लंबी कतारों में लगकर महिलाओं ने अपने साथ होने वाली ज्यादतियों के बारे में एसएसपी एससी बाजपेई को अवगत कराया. अपने पेरेंट्स के साथ पहुंची महिलाओं में कुछ तो पीड़ा को बताते रो ही पड़ी.


केस 1.दहेज में दुकानसुमन शर्मा क्र(24 साल) पुत्री रामेश्वर दयाल निवासी कटरा वजीर खां की है। सुमन की शादी सोनू शर्मा पुत्र गुलाब चन्द शर्मा निवासी हनुमान नगर एत्मादउद्दौला से 2008 में हुई थी। वह आर्टिफिशल ज्वेलरी का काम करता है। सुमन के पिता ने शादी में समर्थ के हिसाब से दहेज दिया था। दहेज में एक दुकान भी दी थी। ससुर रखता था बुरी नियत


सोनू की मां उसकी शादी से पहले ही मर चुकी थी। शादी के बाद सुमन घर में अकेली ही रहती थी। सोनू सुबह को काम से बाहर निकल जाता। घर में सुमन को अकेला पाकर कई बार ससुर गुलाब चन्द बुरी नीयत से छेड़छाड़ कर चुका है। इसकी शिकायत सुमन ने पति से की तो उल्टा उसके साथ मारपीट कर दी। सुमन उसके बाद अपने पिता के घर पर आ गई। वहीं, पति मायके में आकर पिता को जान से मारने की कोशिश करता है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। सुमन एसएसपी से आरोपियों पर लगाम कसने की गुहार की है। केस 2.22 साल पहले हुई शादी

अजरा बेगम की शादी 22 साल पहले जमील पुत्र अब्दुल मजीद निवासी शहीद नगर सदर से हुई थी। शादी के कुछ माह बाद से ही जमील अजरा के साथ मारपीट करने लगा.  इस दौरान उसको तीन बच्चे भी हुए। पति लगातार उससे अपने पिता के घर से पैसे लाने की मांग करता था। दो बार अजरा अपने पिता से रुपए लेकर भी आयी। जमील पैसे के लिए मकान को बेचना चाहता है। अजरा का आरोप है कि जमील उसे जिंदा जलाने की धमकी देने लगा था। इसी के चलते उसके पिता को अटैक पड़ गया और उसकी दस जून को मौत हो गई। जमील अब उसे घर में नहीं घुसने दे रहा है। अजरा ने एसएसपी से न्याय की मांग की है।केस 3.नौकरी के लिए मांगता है रुपएपूनम गौतम पुत्री भूरी सिंह निवासी शौभानगर फाउन्ड्री नगर एत्माउद्दौला की है। पूनम की शादी उसके पिता ने अपनी समर्थ के अनुसार आकाश गौतम पुत्र मनोज गौतम निवासी पटलौनी दाऊजी मथुरा से जून 2010 में की थी। पूनम के पिता ने शादी में अपना मकान भी गिरवी रख दिया था। आकाश शादी के पहले से ही बेरोजगार है। आकाश की नौकरी के लिए उसके परिजन पूनम से अपने घर से दो लाख रुपए लाने का दबाब बनाने लगे।धोखे से की दूसरी शादी

पूनम के पिता भूरी सिंह ने बताया कि आकाश की शादी पहले ही हो चुकी है। उसकी पहली पत्नी जिन्दा है। उसके परिजनों ने यह बात को छिपा के रखा था। दहेज की खातिर आकाश के परिजनों ने पूनम से शादी की। पूनम को जनवरी 2012 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस दौरान समझौते के लिए कई बार पंचायत हुई। लेकिन, आकाश के पिता मनोज गौतम पूनम को घर ले जाने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं। उन्होंने पंचायत में ऐलान किया है कि दो लाख रुपये लेकर आएंगी तभी घर में रखेगे। इस संबंध में थाना एत्माउद्दौला में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। सभी मामलों में एसएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Posted By: Inextlive