Allahabad: सिटी में आधार कार्ड बनाने का काम स्टार्ट हो चुका है. एक-एक करके नगर निगम की आधार टीम हर वार्ड में जाएगी जहां पर आप आसानी से आधार कार्ड के लिए जरूरी प्रासेस को करके आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. फिलहाल वार्ड नंबर एक से नगर निगम ने इसका इनॉगरेशन किया जा चुका है. उसके बाद एक-एक वार्ड में नगर निगम की टीम जाएगी पांच से छह दिन तक वहां कैंप करेगी. और उस एरिया के लोगों को आधार कार्ड बनाएगी.

लापरवाही मत कीजिएगा, नहीं तो होगी tension
नगर निगम के इस कैंप में आधार कार्ड बनवाने का नियम बेहद सरल है। आपको सिर्फ अपना कोई आईडी और एड्रेस पू्रफ लेकर कैंप ऑफिस तक जाना है। जिसके बाद वहां पर आधार कार्ड के लिए जरुरी आंखों की रेटिना की स्केनिंग और दसों अंगुलियों का फिंगर प्रिंट मशीन से लिया जाता है। इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आपको कुछ ही दिन बाद आधार कार्ड उपलब्ध हो जाएगा. 

जीरो करके ही अगले एरिया में जाएगा निगम 
नगर निगम के प्रभारी अधिकारी एसएल यादव ने बताया कि एक वार्ड में औसतन पांच से छह दिन का कैंप लगाया जाएगा। अगर इस टाइम ड्यूरेशन में आधार कार्ड बनाने का काम पूरा नहीं होता हैं तो फिर कैंप को कुछ और दिनों के लिए एक्सटेंड कर दिया जाएगा। आधार कार्ड को तैयार करने के इस प्रासेस में इलाहाबाद में करीब दो हजार से ज्यादा स्टेट व सेंट्रल गवर्नमेंट के स्टॉफ को लगाया गया है. 

अगर 2011 की जनगणना में नहीं हैं नाम तो भरना होगा MYR form
नगर निगम जनगणना रजिस्टर को बेस करके आधार कार्ड बना रही है। ऐसे में अगर आपका नाम जनगणना में नाम छूट गया है तो भी आप आधार कार्ड बनवा सकते है। इसके लिए आपको आधार कैंप ऑफिस में पहुंचकर एक फार्म भरना होगा। इस फार्म का नाम एमवाईआर है। इस फार्म को भरने के साथ ही आपको आईडी पू्रफ व एड्रेस पू्रफ की कॉपी भी फार्म के साथ अटैच्ड करनी होगी। आधार कार्ड बनाने के लिए टीम द्वारा आपकी आंखों से रेटिना की स्केनिंग किया जाएगा। इसके साथ ही दस अंगुलियों का फिंगर प्रिंट लिया जाएगा। यह जिम्मेदारी कार्वी कंपनी को दी गई है, टेक्निकल स्टॉफ कार्वी का ही रहेगा।

Posted By: Inextlive