दस-दस हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया गया. अर्थदण्ड नहीं जमा करने एक-एक माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना पड़ेगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अभियुक्तगण आबिद, जावेद, रंजीत पाल, अब्दुल कवी, गुलहसन व फरहान प्रत्येक को धारा 120-बी भा.दं.सं। के तहत एक-एक वर्ष का कारावास तथा रुपये दस-दस हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। अर्थदण्ड नहीं जमा करने एक-एक माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना पड़ेगा।अभियुक्तगण आबिद, जावेद, रंजीत पाल, अब्दुल कवी, गुलहसन व फरहान प्रत्येक को धारा 147 भा.दं.सं। के तहत एक-एक वर्ष का कारावास व दस-दस हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। अर्थदण्ड नहीं देने पर एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा।अभियुक्त आबिद, जावेद, रंजीत पाल, अब्दुल कवी, गुलहसन व फरहान प्रत्येक को धारा 148 भा.दं.सं। के तहत दो-दो वर्ष का कारावास व 20-20 हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। अर्थदण्ड नहीं देने पर दो-दो माह का कारावास भोगना होगा।


अभियुक्तगण आबिद, जावेद, रंजीत पाल, अब्दुल कवी, गुलहसन व फरहान प्रत्येक को धारा 307 भा.दं.सं। के तहत 07-07 वर्ष का कारावास व पांच-पांच हजार के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। अर्थदण्ड नहीं देने पर चार-चार माह का अतिरिक्त कारावास भुगतेंगे।

अभियुक्तगण आबिद, जावेद, रंजीत पाल, अब्दुल कवी, गुलहसन व फरहान प्रत्येक को धारा 302 भा.दं.सं। के तहत आजीवन कारावास के साथ एक-एक लाख रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। अर्थदण्ड नहीं देने पर छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा।अभियुक्त फरहान को धारा 27 आयुध अधिनियम के तहत चार वर्ष का कारावास तथा 25 हजार रुपये अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। अर्थदण्ड नहीं देने पर दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। बता दें कि फरहान को धारा 302 आजीवन कारावास भी हुआ है।विशेष न्यायाधीष सीबीआई कविता मिश्रा कोर्ट नंबर-1 / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनऊ ने अपने आदेश में कहा है कि अभियुक्त की उपरोक्त सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। अभियुक्तगण प्रत्येक द्वारा जेल में बिताई गई अवधि को उक्त सजा में समायोजित किया जाएगा।न्यायाधीश ने यह भी आदेश में कहा है कि माल मुकदमा / वस्तु प्रदर्श अपील की मियाद तथा माननीय अपीलीय न्यायालय के आदेशाधीन सुरक्षित रखे जाएं। अभियुक्तगण को समुचित अभिरक्षा के अधीन दण्ड भुगतने के लिए जिला कारागार भेजा जाए। निर्णय की एक-एक प्रति अभियुक्तगण प्रत्येक को मुफ्त में बगैर देर किए दिया जाय

Posted By: Inextlive