सुभाष चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

ALLAHABAD: शहर में पुलिस से बेखौफ बदमाश खुलेआम लूट व स्नैचिंग की वारदात को अंजाम पर अंजाम दे रहे हैं। इन पर शिकंजा कसने में पुलिस नाकाम है। शनिवार देरशाम बाइक सवार बदमाशों ने ऐसी ही घटना को अंजाम देते हुए करेल से आए एक व्यक्ति लगभग दो लाख कैश व मोबाइल लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से फर्राटा भरते हुए निकल गए। पीडि़त की सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने बदमाशों के बारे में छानबीन की, लेकिन उनका सुराग लगा पाने में नाकाम रही। भुक्तभोगी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सीडीआर रिपोर्ट का इंतजार

केरला कारनरंजी आकाड़ी पथानामा आगरी निवासी रोहित राजभन पुत्र सीडी राजभन दो दिन पहले किसी काम से इलाहाबाद आया था। शनिवार की देरशाम व पैदल ही सिविल लाइंस सुभाष चौराहे की ओर जा रहा था। उसने हाथ में एक बैग ले रखा था, जिसमें 1,96 हजार रुपए कैश रखा था। जैसे वह सुभाष चौराहे के निकट पहुंचा, पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उसका बैग छीनकर भाग निकले। युवक शोर मचाने लगा, लेकिन तब तक बदमाश बाइक पर फर्राटा भरते हुए निकल गए। सूचना पर मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गयी। उससे लिखित तहरीर लेने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर किया।

मामला संदिग्ध लग रहा है। घटना की जांच की जा रही है। सीडीआर रिपोर्ट निकाली जा रही है।

रामसूरत सोनकर, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive