'इंडिया' गठबंधन ने तेज की चुनाव की तैयारी


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव संयुक्त रैली करेंगे। इस घोषणा के साथ इंडिया गठबंधन ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। पूर्वांचल में इंडिया गठबंधन अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में लग गया है।


मंगलवार को राज्य सभा में विपक्ष के नेता प्रमोद तिवारी ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रेवतीरमण सिंह से मुलाकात की। प्रमोद तिवारी ने रेवती रमण को अपना चार दशक पुराना पारिवारिक मित्र बताया। मुलाकात के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह भी मौजूद रहे। प्रमोद तिवारी ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ उज्जवल रमण सिंह को चुनाव लड़ाएगी। प्रमोद तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेस के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। प्रमोद तिवारी ने कहा कि रेवती रमण सिंह और उज्जवल रमण सिंह ने सबसे ज्यादा इलाहाबाद की जनता की सेवा की है। ऐसे में उज्जवल रमण सिंह का किसी से कोई मुकाबला नहीं है। कांग्रेस की ओर से पार्टी के प्रमुख नेताओं व इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली का प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी

अस्तित्व से जूझ रही सियासी राजधानी


कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि प्रदेश की सियासी राजधानी संगमनगरी अपने अस्तित्व के लिए जूझ रही है। संगमनगरी से लगातार मुख्यालयों की शिफ्टिंग हो रही है। एक एक कर के मुख्यालय लखनऊ स्थानांतरित किए जा रहे हैं। जबकि शहर से डिप्टी सीएम और सत्ता के सांसद हैं। मगर इनकी आवाज सत्ता के गलियारों में नहीं पहुंच रही है। ऐसे में प्रयागराज की पुरानी पहचान धूमिल होती जा रही है। नैनी में कारखाने लगातार बंद हो रहे हैं। उनको बचाना मेरी प्राथमिकता है।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, अरुण तिवारी, पूर्व विधायक विजय प्रकाश, हरिकेश त्रिपाठी, सुधाकर तिवारी, मुकुंद तिवारी, हसीब अहमद, गौरव पांडेय, तलत अजीम, रईस अहमद, प्रमोद पटेल, मनोज पासी, राकेश पटेल, मो.असलम, सुशील तिवारी, जितेंद्र राय आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive