Bareilly : बरेली पुलिस एक नए 'ऑपरेशन' के सहारे क्रिमिनल्स से लोहा लेगी. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही चोरी लूट व मर्डर की वारदातों पर लगाम कसने के लिए आईजी के आदेश पर 'ऑपरेशन ब्लैक आउट' स्टार्ट किया गया है. इस ऑपरेशन के तहत रोज रात में सिटी पुलिस क्राइम के मामलों में इंवॉल्व क्रिमिनल्स व सस्पेक्टेड लोगों को पकड़ेगी. थर्सडे की नाइट में चलाए गए ऑपरेशन में अलग-अलग थानों से पचास से अधिक लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान एक चोर भी रंगे हाथ कबाड़ी की शॉप पर चोरी की अटैची बेचता पकड़ा गया.


Sudden operationएसपी सिटी ने फ्राइडे तड़के चार बजे अचानक सीओ फस्र्ट, थानों के इंस्पेक्टर व चीता मोबाइल को कंट्रोल रूम में बुला लिया। इसके बाद सभी को नामजद आरोपियों, हिस्ट्रीशीटर, वांटेड क्रिमिनल्स व सस्पेक्टेड को पकडऩे का आदेश जारी किया। इस दौरान कोतवाली में 14, प्रेमनगर में 11, इज्जतनगर में 10, किला में 7, सुभाषनगर व बारादरी में 6-6, कैंट व सीबीगंज में 4-4 व बिथरी में 1 बदमाश को पकड़ा गया। कोतवाली पुलिस ने एक चोर को भी रंगे हाथ पकड़ लिया। सजा भी मिली
एसपी सिटी ने मीटिंग के दौरान जब सभी चीता को कंट्रोल रूम में बुलाया तो कोतवाली में तैनात चीता 3 पहुंची और अपनी लोकेशन देखकर वहां से चलती बनी। जब सभी की गिनती की गई तो पता चला कि चीता गायब है। एक बार फिर से चीता को बुलाया गया लेकिन फिर से वह लोकेशन देखकर गायब हो गया। उसे तीसरी बार बुलाया गया तो वह जल्द भागने का कारण स्पष्ट नहीं बता सका। इस पर उसकी कोतवाली में 7 दिन के लिए पहरे पर ड्यूटी लगा दी गई है।

Posted By: Inextlive