Bareilly : गणतंत्र दिवस की 65वीं वर्षगांठ पर सिटी में कई इवेंट ऑर्गनाइज किए गए. स्कूल कॉलेजेज और गवर्नमेंट ऑफिसेस में भी सभी ने झंडा फहराकर रिपŽिलक डे मनाया. सिटी के पुलिस लाइन ग्रांउड में ऑर्गनाइज समारोह में पुलिस प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. इस मौके पर चीफ गेस्ट स्टेट मिनिस्टर भगवत सरन गंगवार ने ध्वजारोहण किया. यहां रैतिक परेड और कल्चरल प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किए गए. हार्टमैन कॉलेज में ऑर्गनाइज प्रोग्राम में फादर डॉ. हरमन मिंज ने ध्वजारोहण किया. वहीं ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एमडी डीडी रावत ने झंडा फहराया. इसके अलावा खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में ऑर्गनाइज प्रोग्राम में बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक रवि मलिक ने ध्वजारोहण किया. राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में ध्वजारोहण और कल्चरल इवेंट ऑर्गनाइज किए गए. आवामी खिदमात कमेटी ने हेड ऑफिस पर भी झंडा फहराया गया. रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में आयोजित प्रोग्राम में चीफ गेस्ट हाईकोर्ट न्यायमूर्ति कलीम उल्लाह खां मौजूद रहे.


इफको और इंवर्टिस में भी प्रोग्रामजयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित प्रोग्राम में ध्वजारोहण चीफ गेस्ट हरिओम शर्मा ने की। वहीं इंवर्टिस यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति डॉ। उमेश गौतम ने इंडा फहराया। इफको टाउनशिप में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार ने ध्वजारोहण किया।

Posted By: Inextlive