सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम के बीच सभी स्कूलों और स्टूडेंट्स को नोटिस जारी कर अलर्ट किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बोर्ड के संज्ञान में आया है कि एक लिंक http://cbse.support/sp बनाया गया है, जिस पर 10वीं और 12वीं के लिए 30 सैंपल पेपर प्रसारित कर रहे हैं। साथ ही ये भी कह रहे हैं कि इन पेपर में से ही बोर्ड एग्जाम में सवाल भी पूछे जाएंगे। इन पेपर को डाउनलोड करने के लिए पैसे की भी डिमांड की जा रही है। बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि सीबीएसई वेबसाइट पर फ्री में सारे सैंपल पेपर अवेलबल हैं। इसलिए स्टूडेंट ऐसे फेक लिंक से बचें।नोटिस जारी कर दी चेतावनीसीबीएसई द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी हितधारकों को बेहद सावधान रहने और ऐसे किसी भी नकली संदेश और वेबसाइट लिंक का जवाब नहीं देने की चेतावनी दी जाती है। ऑफिशियल वेबसाइट पर ही करें भरोसा


नोटिस में कहा गया है कि सैंपल डाउनलोड करने के लिए बोर्ड किसी भी स्टूडेंट या माता-पिता से कोई शुल्क नहीं लेता है। बोर्ड ने जोर देकर कहा कि परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जा सकते हैं। एडमिट कार्ड के नाम पर भी मांगे थे पैसे

सीबीएसई पहले भी इस तरह के मुद्दों को उठा चुका है। जब बदमाशों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर एडमिट कार्ड जारी करने के नाम पर स्टूडेंट से पैसे ऐंठने की कोशिश की थी। एग्जाम से पहले 10वीं और 12वीं की फर्जी डेटशीट भी जारी की गई थी।बचे हैं मेन सब्जेक्ट के एग्जाम सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से स्टार्ट हो गए हैं। इंटर का 20 फरवरी को हिंदी का पेपर था। अभी सभी मेन सब्जेक्ट के एग्जाम बचे हैं। वहीं, हाईस्कूल के मेन एग्जाम 27 फरवरी से स्टार्ट हो रहे हैं। 27 फरवरी को हाईस्कूल के स्टूडेंट्स का अंग्रेजी का पेपर है। एग्जाम टाइम में हमेशा जालसाज ऐसे फेक लिंक जारी करते हैं। स्टूडेंट को एग्जाम टाइम में लुभावने मैसेज को इग्नोर करना चाहिए। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें। कोई भी कंफ्यूजन हो तो उसे स्कूल में पूछकर दूर करनी चाहिए।अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर

Posted By: Inextlive