GORAKHPUR : टापर स्टूडेंट्स पर गोल्ड मेडल्स की बारिश मस्ती में झूमते कदम कुछ सीरियस बातें तो ठहाकों का दौर भी. कुछ ऐसा ही नजारा होगा 6 जनवरी को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में जहां यूनिवर्सिटी की हिस्ट्री में पहली बार डीन स्टूडेंट्स वेलफयर और उनकी टीम की देखरेख में स्टूडेंट्स रंगीन छटा बिखेरेंगे. यूनिवर्सिटी के पिछले 31 कनवोकेशन की सीरीज में यह पहला मौका है जब स्टूडेंट्स कनवोकेशन के स्टेज पर कल्चरल प्रोग्राम पेश करेंगे.


डांस, सिंगिंग के साथ एक्टिंग में भी दिखेगा टैलेंट6 जनवरी को ऑर्गेनाइज होने वाले कनवोकेशन में स्टूडेंट्स का मल्टी टैलेंटेड रूप देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां सोलो और ग्रुप डांस पर स्टूडेंट्स के कदम थिरकेंगे, वहीं ट्रेडिशनल सांग्स पर बेस्ड क्लासिकल डांस भी देखने को मिलेगा। यही नहीं, इसके साथ ही सुरों की छटा भी बिखरेगी। वहीं ऑडियंस को लोटपोट करने के लिए 'व्यंग नाटिका' भी पेश की जाएगी। लघु नाटक में भी स्टूडेंट्स का टैलेंट देखने को मिलेगा।तैयारियां जोरों पर
यूनिवर्सिटी के 32वें कनवोकेशन की तैयारियां फुल स्पीड में चल रही हैं। अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए स्टूडेंट्स भी काफी एक्साइटेड हैं। वहीं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ। रजनीकांत पांडेय, डॉ। विनीता पाठक के साथ ही उनकी टीम भी प्रोग्राम को सफल बनाने की कोशिशों में लगी हुई है। कनवोकेशन के दौरान होने वाले इवेंट्स की लिस्ट एक्ट और परफॉर्मेंस देखने के बाद फाइनल की जा रही है।

Posted By: Inextlive