गोरखनाथ एरिया के राजेंद्र नगर में प्रॉपर्टी का बंटवारा करने की बात को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद अचानक छोटा भाई हमलावर हो गया. गर्दन में चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मर्डर के बाद चाकू लेकर थाने पहुंचे आरोपित ने सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया बड़े भाई का मर्डर नहीं करता तो उसकी हत्या हो जाती.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सिरफिरे के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज करके पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैली हुई है। पिता की मौत के बाद बड़ा बेटा संभाल रहा था दुकान राजेंद्र नगर भगवती चौराहा निवासी राममिलन सोनकर की फर्टिलाइजर में कोटे की दुकान है। एक साल पूर्व बीमार पडऩे से उनकी मौत हो गई। इसके बाद कोटे की दुकान बड़े बेटे सचिन ने संभाल ली। पिता की मौत के बाद से ही सचिन का छोटा भाई विपिन प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगा। सचिन ने अपनी एक बहन की शादी अगले साल करने की तैयारी की थी। उसने शादी के बाद विपिन को हिस्सा देने की बात कही, लेकिन वह तैयार नहीं हो रहा था। इस वजह से उनके बीच कई बार मारपीट हो चुकी थी। शनिवार


सुबह उनके बीच प्रॉपर्टी को लेकर कहासुनी हुई। तभी सचिन बगल में रहने वाले चाचा के घर चला गया। भतीजा-भतीजी को मारने की धमकीउसी समय गुस्से में चाकू लेकर निकले विपिन ने सचिन के बच्चों को मारने की धमकी दे दी। सचिन ने उसे समझाने की कोशिश की तो विपिन ने चाकू से बड़े भाई की गर्दन पर

हमला कर दिया। ताबड़तोड़ चाकू चलने पर सचिन भागने लगा। शोर सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर आ गए। लोगों ने आनन-फानन में सचिन को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उसकी मौत हो गई। अचेत हो जा रही सचिन की पत्नी राम मिलन सोनकर के पांच बच्चों में सचिन दूसरे नंबर का बेटा था। जबकि आरोपित विपिन चौथे नंबर की संतान है। सबसे बड़ी बेटी गुंजा, तीसरे नंबर पर बेटी सोनम और सबसे छोटी काजल है। काजल की शादी के बाद ही सचिन बंटवारे की बात बार-बार विपिन से करता था, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ। सचिन की पत्नी सोनम, एक आठ साल का बेटा आर्य और 11 साल की बेटी पीहू है। आरोपित विपिन की शादी नहीं हुई है। परिवार के एक बेटे की हत्या होने और उसके आरोप में दूसरे बेटे के जेल जाने से कोहराम मचा हुआ है। 28 साल के सचिन की मौत से पूरा परिवार बेजार हो गया है। पहले भी हुआ रिश्तों का कत्ल - 26 नवंबर 2021: राजघाट एरिया के बसंतपुर, रानी का सराय मोहल्ला निवासी अविनाश जायसवाल का मर्डर उसके बहनोई अजय कुमार ने कर दिया। बहन और बहनोई के बीच विवाद सुलझाने पहुंचे अविनाश पर अजय ने ताबड़तोड़ चाकू चलाकर उसकी जान ले ली।

14 नवंबर 2021: झंगहा एरिया में पेड़ काटने के विवाद में भतीजे ने चाचा पर गोली दागी, गंभीर। 13 नवंबर 2021: गगहा एरिया में नशे में धुत बेटे ने बुजुर्ग मां का सिर दीवार में टकराकर मार डाला था। बेटी को घर से निकालने का विरोध करने पर बेटे ने मां की जान ली। 26 जुलाई 2021: कैंट छावनी रेलवे स्टेशन के पास पत्नी ने अपने दोस्त संग मिलकर पति की गला रेतकर मारने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सक्रियता से वह बच गया। 24 जुलाई 2021 : गोला एरिया में बदमाशों ने ग्राम पंचायत अधिकारी अनीश कुमार चौधरी को घेरकर मार डाला था। उसके लव मैरिज करने से रिश्तेदार खार हुए थे। 23 जुलाई 2021: झंगहा एरिया के जमरू में भतीजे ने सगे चाचा की सरेराह गला रेतकर हत्या कर दी।20 जुलाई 2021: पीपीगंज एरिया के ग्राम सभा करतहरी गांव में बहू- बेटे ने बुजुर्ग पिता को पीट- पीटकर मार डाला।03 जुलाई 2021: झंगहा के अमहिया में बहन की हरकतों से परेशान होकर भाई ने मर्डर कर दिया। उसकी बॉडी को ठिकाने लगाया। लेकिन छानबीन में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वर्जन
घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची थी। आरोपित को अरेस्ट कर लिया गया है। प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर छोटे ने बड़े भाई पर चाकू से हमला करके जान ले ली। रत्नेश कुमार सिंह, सीओ गोरखनाथ

Posted By: Inextlive