GORAKHPUR: कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार के इमामबाड़ा के दक्षिणी गेट पर मीटर चेक करने गए मीटर जेई बृजेश त्रिपाठी को वकील पुत्र शकील ने मारकर घायल कर दिया. घायल बृजेश त्रिपाठी ने कोतवाली में वकील पुत्र शकील सहित दस अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी. इसमें कोतवाली पुलिस ने वकील को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया जबकि 10 अज्ञात की तलाश की जा रही है. बृजेश त्रिपाठी पर हुए हमले की सूचना जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारियों को हुई मौके पर जेई प्रदीप दूबे अरसद रैनी सहित पूरे शहर के अधिकारी कोतवाली पहुंच गए.


बिजली कर्मी आने पर पर भड़का वकील
मियां बाजार के दक्षिणी गेट के रहने वाले अब्दुल रहमान ने कुछ दिन पहले मीटर खराब होने की कंप्लेन की थी। शनिवार दोपहर दो बजे के करीब मीटर जेई बृजेश त्रिपाठी अब्दुल रहमान के घर मीटर की जांच करने पहुंचे। वह जब जांच करके बाहर निकले, उसी समय पड़ोसी वकील को जानकारी हुई कि बिजली कर्मी यहां आए हैं, बिजली कर्मी आने की सूचना मिलते ही वकील बिजली विभाग को गाली देने लगा। जिस पर बृजेश ने पूछा कि आखिर आपकी समस्या क्या है। वकील ने गाली देते हुए कहा कि बिल नहीं आता है, जिस पर बृजेश शांत कराते हुए कहा कि चलिए मैं रीडिंग ले लेता हूं और बिल आपका निकल जाएगा। उसके बाद बृजेश वकील के घर मीटर रीडिंग लेने चले गए। अभी वह रीडिंग लेकर बाहर ही आए थे कि फिर से वकील गाली देने लगा। इस बार लोग कुछ समझते कि पास में पड़ा ईंट उठाकर वकील ने बृजेश को मार दिया। जिसमें बृजेश बुरी तरह से घायल हो गए।

Posted By: Inextlive